Home Breaking News ग्रेटर नोएडा में 1500 करोड रुपए से बनेगा औद्योगिक पार्क एक जगह पर लगेंगे करीब 600 उद्योग, 20 हजार से ज्यादा लोगों को मिलेगा रोजगार
Breaking Newsएनसीआरग्रेटर नोएडा

ग्रेटर नोएडा में 1500 करोड रुपए से बनेगा औद्योगिक पार्क एक जगह पर लगेंगे करीब 600 उद्योग, 20 हजार से ज्यादा लोगों को मिलेगा रोजगार

Share
Share

ग्रेटर नोएडा में रियल्टी फर्म शाकुंतलम लैंड क्राफ्ट 1500 करोड रुपए के निवेश से एक औद्योगिक पार्क स्थापित करेगी। इसमें 600 से ज्यादा अति सूक्ष्म लघु एवं मझौली एमएसएमई इकाइयों को जगह दी जाएगी ,यानी यहां पर करीब 600 औद्योगिक कंपनियां स्थापित होगी जो एक ही परिसर में होगी।

शाकुंतलम लैंड क्राफ्ट के स्पोक्सपर्सन आशीष गुप्ता ने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार की 1 ट्रिलियन इकॉनमी और मेक इन इंडिया की पहल को हमारी योजना आगे बढ़ाएगी। उन्होंने बताया कि यह औद्योगिक पार्क सूरजपुर में स्थित उस जमीन पर विकसित किया जाएगा जहां पर कभी कोरियाई कंपनी देबू मोटर का विनिर्माण संयंत्र हुआ करता था।

उन्होंने बताया कि हमने ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर में स्थित 204 एकड़ जमीन नीलामी में करीब 359 करोड रुपए में खरीदी है। इस जमीन पर हम औद्योगिक पार्क बनाने की योजना बना रहे हैं। करीब 1500 करोड रुपए के निवेश से यह औद्योगिक पार्क तैयार होगा ।जहां पर करीब 600 एमएसएमई इकाइयां मौजूद होंगी। उन्होंने बताया कि इस औद्योगिक पार्क से रोजगार के करीब 25000 अवसर पैदा होंगे। इस औद्योगिक पार्क के विकास में करीब 2 वर्ष का वक्त लगेगा। उन्होंने बताया कि यहां पर करीब 25000 करोड़ का निवेश होगा।

उन्होंने कहा कि सरकार लगातार मेक इन इंडिया और न्यू इंडिया की बात कर रही है ।यह योजना इस नए भारत के सपने को साकार करेगी ,जहां पर 600 हाई टेक इंड्रस्टी एक साथ मौजूद होंगी और जिसमें लोगों को रोजगार भी मिलेगा।

उन्होंने बताया कि इस भूखंड को सबसे पहले 1980 में डीसीएम टोयोटा को आवंटित किया गया था लेकिन 1990 में से देबू मोटर को सौंप दिया गया था। वर्ष 2008 में पैन इंडिया ने इसे खरीदा लेकिन पूरे पैसे नहीं दे पाई, इसकी वजह से वह 2016 में अपना कब्जा गवा बैठी थी। इसके बाद वर्ष 2018 में जमीन पर बनी संयंत्र एवं मशीनरी को कबाड़ के रूप में बेच दिया गया और खाली जमीन की बिक्री के लिए 10 बार नीलामी की गई ।आखिरकार अगस्त 2023 में शकुंतलम लैंड क्राफ्ट ने बोली लगाकर इसे खरीद लिया।

See also  नोएडा में लूटपाट की घटना का खुलासा, मुठभेड़ के बाद चार बदमाश गिरफ्तार; अस्पताल में भर्ती

उन्होंने बताया कि इस योजना के बाद प्रदेश के विकास में पंख लगेंगे लोगों को रोजगार मिलेगा और उत्तर प्रदेश में निवेश बढ़ेगा ।इसके अलावा मैन्युफैक्चरिंग भी बढ़ेगी।

Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

आखिर Please और Thank You के चलते OpenAI को क्यों हो रहा लाखों डॉलर का नुकसान?

नई दिल्ली: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) चैटबॉट ChatGPT का इस्तेमाल अब काफी होने लगा है। काफी...

Breaking Newsखेल

CSK के खिलाड़ी के पिता की मौत, बीच IPL में टूटा दुखों का पहाड़

रविवार को हुए IPL 2025 के 38वें मैच में मुंबई इंडियंस ने...