Home Breaking News सड़क हादसे में घायल को मदद नहीं मिली, मौत
Breaking Newsअपराधदिल्लीराज्‍य

सड़क हादसे में घायल को मदद नहीं मिली, मौत

Share
Share

उत्तर पूर्वी दिल्ली के ज्योति नगर में शुक्रवार को सड़क पार कर रहे एक युवक को बाइक सवार ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसे के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। वहीं, घायल 28 वर्षीय प्रताप करीब 50 मिनट तक सड़क पर तड़पता रहा, लेकिन अस्पताल पहुंचाने के बजाय लोग तमाशबीन बनकर देखते रहे। सूचना मिलने के बाद बुजुर्ग पिता मौके पर पहुंचे और पुलिस व एंबुलेंस की मदद से बेटे को अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन कुछ ही मिनट बाद प्रताप ने दम तोड़ लिया। पिता की शिकायत पर पुलिस केस दर्ज कर लिया है।

प्रताप परिवार के साथ ज्योति नगर के शक्ति गार्डन इलाके में रहता था। परिवार में पिता कृष्ण पाल, पत्नी समेत अन्य सदस्य हैं। 61 वर्षीय पिता कृष्ण पाल जल बोर्ड से सेवानिवृत हैं। उन्होंने बताया कि शुक्रवार दोपहर उनके पास एक अनजान नंबर से फोन आया था। उसने बताया कि आपका बेटा प्रताप अशोक बिहार बस स्टैंड के पास सड़क हादसे में घायल हो गया है। इसके बाद वह करीब 15 मिनट में मौके पर पहुंचे तो देखा कि बेटा सड़क पर तड़प रहा था।

उन्होंने तुरंत एंबुलेंस को फोन कर बुलाया। वह एंबुलेंस से जीटीबी अस्पताल निकले तो प्रताप ने बताया कि वह अशोक नगर की तरफ से सड़क पार कर रहा था। तभी नंद नगर की तरफ जा रही एक बाइक ने टक्कर मार दी। दोपहर 2:15 बजे हादसा हुआ। कृष्ण पाल ने दोपहर 3:05 बजे प्रताप को जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया। उपचार के दौरान प्रताप ने 3:43 बजे दम तोड़ दिया। प्रताप की कुछ समय पहले ही शादी हुई थी। वह पिता बनने वाला था। प्रताप की मौत से पूरा परिवार सदमे में है।

See also  चेकिंग के दौरान पकड़ी गयी अवैध शराब की तस्करी
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...