Home Breaking News चेहरे पर चोट के निशान, आंखों के नीचे जख्म…सीमा हैदर और सचिन के बीच हुई मारपीट! सामने आया सच
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

चेहरे पर चोट के निशान, आंखों के नीचे जख्म…सीमा हैदर और सचिन के बीच हुई मारपीट! सामने आया सच

Share
Share

Seema Haider Video: उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में पाकिस्तान से आई सीमा हैदर का अब एक नया वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो को देख सीमा के साथ कथित तौर पर मारपीट का दावा किया जा रहा है. सीमा हैदर अपने चेहरे और हाथों पर चोट के निशान दिखाती नजर आ रही है. यह वीडियो सचिन और सीमा के बीच मारपीट के नाम से सोशल मीडिया पर वायरल किया जा रहा है.

दरअसल, पाकिस्तान के कराची की रहने वाली सीमा हैदर की ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा निवासी सचिन मीणा से PUBG गेम के जरिए जान पहचान हुई थी. उसके बाद दोनों में बातचीत होने लगी और यह दोस्ती फिर प्यार में बदल गई.

इसके बाद सीमा हैदर और सचिन मीणा ने पड़ोसी मुल्क नेपाल के एक होटल में मुलाकात की और वहां पर कई दिन साथ रहे. उसके बाद सीमा पाकिस्तान चली गई और सचिन मीणा वापस अपने रबूपुरा आ गया.

एक बार फिर सीमा हैदर अपने 3 बच्चों के साथ नेपाल के रास्ते भारत में अवैध रूप से प्रवेश कर ग्रेटर नोएडा आ गई और रबूपुरा में सचिन मीणा के घर पहुंच गई. पुलिस को मामले की जानकारी हुई तो पुलिस ने सीमा, सचिन और सचिन के पिता नेत्रपाल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. जहां से कोर्ट से तीनों ने जमानत लेने के बाद रबूपुरा ग्रेटर नोएडा में रह रहे हैं.

अब आए दिन कभी न कभी किसी मामले को लेकर सीमा हैदर के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते हैं. अब नए वीडियो में सीमा के साथ मारपीट के बाद शरीर पर कई जख्म के निशान दिखाई दे रहे हैं. सीमा रोती हुई दिखाई दे रही है. यह वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

See also  सीमा हैदर मामले में सचिन के दो रिश्तेदार पकड़े गए, चंद रुपयों के लालच में किया था ये गंदा काम

AI से बनाया गया है वीडियो, वकील का दावा 

वहीं, सीमा हैदर के वकील एपी सिंह का कहना है कि यह फर्जी वीडियो है. जो पाकिस्तान में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का इस्तेमाल कर बनाया गया है.  सीमा से कोई लेना-देना नहीं है. यह वीडियो पाकिस्तानी यूट्यूब चैनल पर वायरल किया गया है. जबकि यह बिल्कुल गलत वीडियो है.

‘पूरी तरह फर्जी वीडियो’

सीमा हैदर के वकील एपी सिंह का कहना है, सोशल मीडिया और यूट्यूब चैनलों पर वायरल सीमा का वीडियो पूरी तरह फर्जी है और यह खबर भ्रामकता फैलाने वाली है.

पाकिस्तान के कुछ यूट्यूबर्स बना रहे Video

वकील एपी सिंह का कहना है कि जिस प्रकार से सोशल मीडिया पर गलत तरीके से इन वीडियोज को पेश किया जा रहा है, उनमें पाकिस्तान के कुछ तथाकथित चैनल और यूट्यूबर्स शामिल हैं. सीमा और सचिन के बीच में कोई झगड़ा नहीं हुआ है. उन दोनों के बीच में बेहद प्यार है और लड़ाई-झगड़े की संभावना है ही नहीं. इन वीडियोज के जरिए सचिन और सीमा हैदर के रिश्ते को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है.

पुलिस ने भी की पुष्टि

स्थानीय थाना पुलिस ने भी सीमा हैदर से की गई बातचीत के आधार पर बताया कि वायरल वीडियो फेक है. सीमा हैदर ने पुलिस को बताया कि उसके साथ कोई मारपीट नहीं की गई.

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

नोएडा में पूरी पुलिस चौकी लाइन हाजिर, जानें किस चक्कर में नप गई ‘खाकी’?

ग्रेटर नोएडा। दनकौर क्षेत्र में खनन की सूचना पर पहुंची प्राधिकरण की टीम...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

कांगो में बड़ा हादसा, आग लगने के बाद पलटी नाव, 143 लोगों की मौत, दर्जनों लापता

किंशासा: अफ्रीकी देश डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कांगो में एक भयावह अग्निकांड में 143...