Home Breaking News घर में घर के चिराग ले लगी आग में मासूम की हुई मौत
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

घर में घर के चिराग ले लगी आग में मासूम की हुई मौत

Share
Share

नई दिल्ली। दयालपुर इलाके में माचिस से खेलते समय पांच वर्षीय बच्चे से घर के पर्दे में आग लग गई। आग की चपेट में आने से उसके तीन वर्षीय छोटे भाई की झुलसने से मौत हो गई। रविवार को पुलिस ने जीटीबी अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद शव स्वजन को सौंप दिया। पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।

आमिर परिवार के साथ गली न्यू मुस्तफाबाद की गली नंबर 21 में तीसरी मंजिल पर रहता था। परिवार में माता-पिता के अलावा भाई ईशान और दो बहनें हैं। आमिर के पिता का वाहनों की नंबर प्लेट का काम है। शनिवार को वह अपने काम पर गए हुए थे। दोनों बहनें ट्यूशन गई हुई थीं। घर पर आमिर, उसका बड़ा भाई औ मां थे। घर में दोनों भाई माचिस से खेल रहे थे। इसी बीच मां पानी का मोटर बंद करने के लिए नीचे चली गई।

तभी ईशान ने खेल-खेल में माचिस जला दी, जिससे पर्दे में आग लग गई। गर्मी का मौसम होने की वजह से आग जल्द ही फैल गई। आग ने पास ही में लगे पर्दे को पकड़ लिया। आग लगे पर्दे की चपेट में आने से आमिर बुरी तरह झुलस गया। दोनों बच्चों की चीख- पुकार सुनकर मां नीचे से उनके पास पहुंची। कमरे ही हालत देखकर उनके हाथ पांव फूल गए। मां ने किसी तरह आग बुझाई और आमिर को जीटीबी में भर्ती कराया। वहां उसकी इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। परिवार का कहना है कि दोनों भाई माचिस से घर में खेलते रहते थे, लेकिन शनिवार को न जाने कैसे माचिस उनसे जल गई। उनको कभी ऐसा लगा ही नहीं कि माचिस से वो आग जला देंगे और ऐसा हादसा भी हो जाएगा।

See also  लखीमपुर हिंसा के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा की रिहाई का रास्ता हुआ साफ, हाईकोर्ट ने दिया यह आदेश

ज्वलनशील पदार्थ से बच्चों को रखें दूर :

डा. अंकित गुप्ता जग प्रवेश चंद अस्पताल के डा. अंकित गुप्ता का कहना है कि बच्चे मासूम होते हैं। उन्हें चीजों की समझ नहीं होती। अभिभावकों को चाहिए कि घर में रखे ज्वलनशील पदार्थ से बच्चों को दूर रखें। मासूम बच्चों को अकेला न छोड़ें।

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...