Home Breaking News होटल में सोते समय दारोगा की हार्ट अटैक से मौत… अगले दिन तय होनी थी शादी, 4 साल पहले मृतक आश्रित कोटे से नौकरी
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

होटल में सोते समय दारोगा की हार्ट अटैक से मौत… अगले दिन तय होनी थी शादी, 4 साल पहले मृतक आश्रित कोटे से नौकरी

Share
Share

आगरा। एत्माद्दौला थाने में तैनात दारोगा को रविवार रात सोते समय हार्ट अटैक आ गया। सुबह होटल के दूसरे कमरे में रुके बहन-बहनोई के कॉल करने पर जब फोन नहीं उठा तो पुलिस को जानकारी दी गई। स्वजन पुलिस के साथ उन्हें अस्पताल ले गए। वहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मृत्यु का कारण हृदय गति रुकना आया है। दारोगा के रिश्ते की बात करने के लिए सोमवार को लड़की वाले आने थे। पुलिस लाइन में अधिकारियों और पुलिसकर्मियों ने उन्हें सलामी दी।

मूल रूप से बागपत के थाना बलैनी के बुड़सैनी गांव के रहने वाले अमित यादव 2020 में मृतक आश्रित कोटे से पुलिस में दारोगा के पद पर भर्ती हुए थे। एक वर्ष पूर्व गाजियाबाद से स्थानांतरण के बाद आगरा के एत्माद्दौला थाना में तैनात थे।

रिश्ते के लिए बात करने आने वाले थे लड़की वाले

इंस्पेक्टर देवेंद्र कुमार दुबे ने बताया कि अमित के रिश्ते के लिए सेामवार को लड़की पक्ष के लोग बात करने आने वाले थे। उनके बहन-बहनोई तैयारियों के लिए रविवार को ही आ गए थे। अमित ने उन्हें केएस होटल में रुकवाया था। रात में दोनों के साथ खाना खाने के बाद अमित होटल के भूतल पर कमरा लेकर वहीं रुक गए थे। सुबह साढ़े सात बजे बहन ने उन्हें फोन किया तो कॉल रिसीव नहीं हुई। इसके बाद बहन ने थाना पुलिस को जानकारी दी। पुलिस के सामने कमरा खोलने पर अंदर अमित बेहोश मिले। उन्हें लेकर नजदीकी कृष्णा अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

See also  IPS की पत्नी ने अपने रूतबे का किया इस्तेमाल, रोका मंदिर निर्माण का कार्य

आगरा पुलिस लाइन में पुलिस अधिकारियों ने दी दारोगा अमित यादव को सलामी

पोस्टमार्टम के बाद पुलिस लाइन में डीसीपी सिटी समेत सभी पुलिस अधिकारियों और पुलिसकर्मियों ने उन्हें सलामी दी। स्वजन पार्थिव शरीर लेकर पैतृक निवास के लिए रवाना हो गए।

दारोगा हार्ट अटैक मृत्यु

बहनोई अमित यादव ने बताया दारोगा अमित परिवार के इकलौते पुत्र थे। रविवार रात 11:30 बजे खाने पर बातचीत हुई थी। बेटा परीक्षित मामा के साथ काफी देर तक खेलता रहा। इसके बाद वो किसी सूचना पर चले गए। रात एक बजे लौटे तो देर रात के कारण बात नहीं हो पाई। सुबह उनकी तबियत खराब होने पर अस्पताल ले गए पर उन्हें बचा नहीं सके। मौत की खबर सुनते ही पत्नी रश्मि बेहोश हो गई। वहीं मृत्यु की जानकारी के बाद मां सरला और छोटी बहन का भी रो-रोकर बुरा हाल है।

Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

क्या है ‘एक राज्य, एक RRB’ योजना? एक मई से बनने जा रही हकीकत; बैंकों पर क्या होगा असर

हैदराबाद: भारत सरकार की ‘एक राज्य-एक क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक’ योजना 1 मई, 2025...

Breaking Newsखेल

PSL के खाली स्टेडियम में भी IPL की ही धूम, फैन ने ऐसे उठाया मैच का मजा

इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल का खुमार सब पर चढ़ा है. पूरी...