Home Breaking News प्रयागराज में दरोगा की पत्नी की गला दबाकर हत्या, पीपलगांव पुलिस चौकी के पास हुई घटना
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

प्रयागराज में दरोगा की पत्नी की गला दबाकर हत्या, पीपलगांव पुलिस चौकी के पास हुई घटना

Share
Share

प्रयागराज: कमिश्नरेट में बिगड़ती कानून-व्यवस्था का हाल यह है कि धूमनगंज इलाके में घर के भीतर दारोगा निहाल सिंह यादव की पत्नी 48 वर्षीय पुष्पा का कत्ल कर दिया गया। वह घर में अकेले थीं तभी उन्हें रस्सी से गला घोंटकर मारा गया। इस बारे में रविवार दोपहर पता चला जब पड़ोस की महिला घर के भीतर गई।

पुलिस ने घर का निरीक्षण करने के बाद दावा किया कि लूटपाट नहीं की गई है। रात में पति और बेटी-बेटों के घर आने पर उनसे बात की गई लेकिन यह रहस्य बना है कि महिला को किसने और क्यों मारा?

बच्चे रोज फोन पर किया करते थे मां से बात

राजकीय रेलवे पुलिस टुंडला में तैनात सहायक उपनिरीक्षक निहाल सिंह यादव ने पीपल गांव पुलिस चौकी से करीब एक किलोमीटर की दूरी पर मकान बनाया है। उनके दो बेटों में बड़े विक्रम लखनऊ में तो छोटा बंटी कानपुर में नौकरी करता है। रेलवे में कार्यरत बेटी पूनम की तैनाती मध्य प्रदेश के सतना जनपद में है। तीनों बच्चों के बाहर और पति निहाल के टुंडला में होने से यहां तीन मंजिला मकान में पत्नी पुष्पा अकेले रहती थीं। उनके घर के आसपास आबादी कम है। कम ही मकान बने हैं। बेटी और बेटे प्रतिदिन मां से फोन पर बात करते रहे थे।

पड़ोस की बबली को कमरे में बिस्तर पर पड़ी मिली लाश

रविवार सुबह बेटी पूनम ने कई बार फोन किया लेकिन मां पुष्पा से बात नहीं हो पा रही थी। घंटी बजती रही लेकिन काल रिसीव नहीं हुई। परेशान होकर दोपहर करीब बारह बजे पड़ोस में रहने वाली बबली को फोन कर घर में जाकर देखने के लिए कहा। बबली गई तो मकान का गेट खुला था। पहले और दूसरे तल के कमरों में पुष्पा नहीं दिखीं तो बबली तीसरे तल पर पहुंची। वहां कमरे में जाते ही पलंग पर पुष्पा की लाश दिखी। गले पर रस्सी से कसने के निशान थे। नाक से खून रिसा था। हालांकि वहां रस्सी नहीं मिली। वह चीखते हुए घर के बाहर निकली और फोन पर पुष्पा की बेटी पूनम को इस बारे में बताया। हल्ला मचा तो आसपास के लोग वहां जुट गए। धूमनगंज थाना प्रभारी राजेश कुमार मौर्य पुलिस फोर्स के साथ पहुंच गए। फोरेंसिक टीम और खोजी कुत्ते को बुलाकर घर में जांच की गई। तीनों मंजिल के कमरों में सब कुछ सामान्य था। ऐसा कुछ नहीं दिखा जिससे लूटपाट का शक हो। पुष्पा का मोबाइल फोन गायब था। फोन स्विच आफ बताता रहा। आशंका है कि कातिल ही मोबाइल फोन उठा ले गया है। डीसीपी दीपक का कहना है कि कई पुलिस टीम जांच कर रही है। परिवार के लोगों से भी जानकारी ली जा रही है। पड़ोसियों से भी पूछताछ हो रही है।

See also  टीटीई ने दारोगा से मांगा टिकट तो बोला- ट्रेन से नीचे फेंक दूंगा

एक दिन पहले आधी रात दिखी थीं छत पर

पुुलिस को आसपास के मकान में रहने वाले लोगों से बातचीत में पता चला कि पुष्पा शनिवार आधी रात करीब 12 बजे तक छत पर टहलते दिखी थीं। बिजली कटी होने के कारण वह छत पर गई होंगी। इससे साफ है कि घटना रविवार भोर या सुबह हुई। पुलिस भी मान रही है कि दोपहर में सूचना मिलने से कुछ घंटे पहले हत्या की गई थी।

किसे दिया था गिलास में पानी

पुलिस को दूसरे तल के कमरे में मेज पर दो गिलास और पानी का बोतल रखा दिखा। ऐसे में शक है कि बाहर से कोई आया था जिसके लिए पुष्पा ने गिलास में पानी दिया और बोतल रखी थी। हो सकता है कि दो लोग आए रहे हों। मगर आधी रात तक सब ठीक था और भोर में कत्ल हो गया तो ये बाहरी लोग आए कब, यह सवाल पुलिस को परेशान कर रखा है। कुछ लूटा भी नहीं गया तो कत्ल का कारण क्या है? मकान में प्रवेश का इकलौता रास्ता गेट है जो बंद हो तो किसी भी तरह अंदर नहीं जाया जा सकता। तो क्या पुष्पा ने ही गेट खोला और गेट खोला तो कब? पुलिस मोबाइल फोन की काल डिटेल हासिल करेगी ताकि कुछ सुराग मिल सके।

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...