Home Breaking News अजनारा बिल्डर की पैनोरमा परियोजना को कब्जे में लेने के मिले निर्देश
Breaking Newsउत्तरप्रदेशराज्‍यरियल एस्टेट

अजनारा बिल्डर की पैनोरमा परियोजना को कब्जे में लेने के मिले निर्देश

Share
Share

ग्रेटर नोएडा : यमुना प्राधिकरण सीईओ डा. अरुणवीर सिंह ने अजनारा बिल्डर की पैनोरमा परियोजना को कब्जे में लेने के निर्देश दिए हैं। भूखंड आवंटन निरस्त होने के बावजूद परियोजना में फ्लैट बुकिग हो रही थी। बिल्डर ने आवंटन बहाल करने के लिए यमुना प्राधिकरण में प्रार्थना पत्र दिया है।

यमुना प्राधिकरण ने 42.82 करोड़ रुपये का बकाया भुगतान होने पर बुधवार को अजनारा बिल्डर का सेक्टर 22 ए में 25 एकड़ का भूखंड आवंटन निरस्त कर दिया था। इस भूखंड पर बिल्डर की पैनोरमा नाम से परियोजना है। बिल्डर ने परियोजना में 3266 फ्लैट की मानचित्र प्राधिकरण से स्वीकृत कराया था। प्राधिकरण ने बिल्डर को 695 फ्लैट के लिए आंशिक अधिभोग प्रमाण पत्र भी जारी किया था।

आवंटन निरस्त होने के बावजूद परियोजना साइट पर फ्लैट की बुकिग होने की प्राधिकरण को शिकायत मिली। सीईओ ने विभागीय अधिकारियों को परियोजना को अपने कब्जे में लेने के निर्देश दिए हैं। सीईओ का दावा है कि परियोजना में फ्लैट खरीदारों के हित सुरक्षित रखे जाएंगे। प्राधिकरण परियोजना का निर्माण कार्य पूरा करेगा।

परियोजना की स्थिति के आकलन के लिए प्राधिकरण उसका फारेंसिक आडिट कराएगा। इसके लिए वित्तीय संस्था की सेवा ली जाएगी। करीब साठ दिन में वित्तीय आडिट किया जाएगा। आडिट के तहत यह देखा जाएगा कि परियोजना में कितने प्रतिशत निर्माण कार्य पूरा हुआ है। कितने फ्लैट की बुकिग और कितने पर खरीदारों को कब्जा दिया गया है। खरीदारों से वसूली की गई राशि और परियोजना में खर्च की गई राशि के अलावा यह भी पता लगाया जाएगा कि बिल्डर ने खरीदारों से वसूली गई राशि को अन्य परियोजना या किसी दूसरी जगह पर तो निवेश नहीं किया गया है। बिल्डर पर वित्तीय संस्थानों के ऋण की स्थिति का भी आकलन किया जाएगा। बिल्डर ने प्राधिकरण में भूखंड का आवंटन बहाल के लिए प्रार्थना पत्र दिया है। आवंटन बहाल होने की स्थिति में बिल्डर को बकाया राशि की 25 प्रतिशत व वर्तमान आवंटन दर के हिसाब से दस प्रतिशत शुल्क देना होगा। भूखंड आवंटन निरस्त होने पर भी फ्लैट बुकिग की शिकायत मिलने पर परियोजना को कब्जे में लेने के निर्देश दिए गए हैं। परियोजना का जल्द फारेंसिक आडिट कराया जाएगा।

See also  ग्रेटर नोएडा के रेस्तरां में परोसी जा रही हरियाणा मार्का शराब, पुलिस ने चार को गिरफ्तार किया

-डा. अरुणवीर सिंह, सीईओ यमुना प्राधिकरण

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

हे भगवान! बेजुबान को पहले रस्सी से ऑटो में बांधा, फिर घसीटते हुए ले गया, वीडियो हो रही वायरल

ग्रेटर नोएडा: उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में ऑटो से कुत्ते को रस्सी से बांधकर...

Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

नोएडा में भांजे से नाराज मामा ने उठाया ऐसा कदम, पुलिस लेकर पहुंची अस्पताल

 नोएडा। उत्तर प्रदेश के नोएडा में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। यहां...