नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने रविवार को हेरोइन और अफीम की तस्करी करने वाले गिरोह का भंड़ाफोड़ किया है। ये गिरोह अंतरराष्ट्रीय बाजार में ड्रग्स की तस्करी करता था। दिल्ली पुलिस ने रविवार को जानकारी दी कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में लगभग 40 करोड़ रुपये की हेरोइन और अफीम की तस्करी में कई अंतरराष्ट्रीय नारकोटिक सिंडिकेट का भंडाफोड़ किया है।
साथ ही पुलिस की स्पेशल सेल ने ड्रग कार्टेल के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने जानकारी दी कि मणिपुर से नशीला पदार्थ लाकर दिल्ली-एनसीआर ले जाया जा रहा था।