Home Breaking News IPL के पिछले तीन सीजन में सबसे ज्यादा रन, छक्के व सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर, रिषभ पंत के नाम
Breaking Newsखेलदिल्लीराष्ट्रीय

IPL के पिछले तीन सीजन में सबसे ज्यादा रन, छक्के व सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर, रिषभ पंत के नाम

Share
Share

नई दिल्ली: रिषभ पंत बेशक टीम इंडिया के लिए इंटरनेशनल स्तर पर वैसा प्रदर्शन नहीं कर पाए जैसी कि उनसे उम्मीद की जा रही थी। हालात ये है कि वो टीम इंडिया में अपनी जगह बनाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं, लेकिन इंडियन प्रीमियर लीग में वो एक स्टार खिलाड़ी हैं। आइपीएल के पिछले तीन साल के आंकड़े तो यही कहते हैं कि उन्होंने इस दौरान बड़े-बड़े दिग्गजों को पीछे छोड़ दिया है। रिषभ पंत ने पिछले तीन साल में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं, सबसे ज्यादा छक्के लगाए हैं तो सबसे बेस्ट व्यक्तिगत स्कोर भी उन्हीं के नाम पर है।

रिषभ पंत ने पिछले तीन आइपीएल सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने में कामयाबी हासिल की है। रिषभ के नाम पर तीन सीजन में 1538 रन दर्ज हैं। वहीं इस मामले में दूसरे नंबर पर शिखर धवन हैं जिन्होंने कुल 1497 रन बनाए हैं। तीसरे नंबर पर पिछले तीन सीजन में 1333 रन के साथ डेविड वार्नर मौजूद हैं। इनके अलावा आरसीबी के कप्तान विराट कोहली इस मामले में चौथे नंबर पर हैं और उन्होंने आइपीएल के पिछले तीन सीजन में 1302 रन बनाए हैं।

आइपीएल के पिछले तीन सीजन में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का कमाल भी इस युवा बल्लेबाज ने किया है। तीन सीजन में रिषभ ने कुल 88 छक्के जड़े हैं तो वहीं आंद्रे रसेल दूसरे नंबर पर हैं और उन्होंने 83 छक्के लगाए हैं। क्रिस गेल इस मामले में तीसरे स्थान पर हैं और इस अवधि में उन्होंने कुल 75 छक्के लगाए हैं। जबकि 72 छक्कों के साथ एबी डिविलियर्स चौथे स्थान पर हैं।

See also  2 बेटियों संग मां ने उठाया खौफनाक कदम, कमरे में लटके मिले 3 शव, दृश्य देख सहमा पूरा गांव

आइपीेएल के पिछले तीन सीजन में बेस्ट व्यक्तिगत स्कोर भी रिषभ पंत के नाम पर ही है। उन्होंने 128 रन की नाबाद पारी खेली थी जो पिछले तीन सीजन में किसी भी बल्लेबाज द्वारा बनाया गया बेस्ट स्कोर है। वहीं 126 रन के साथ डेविड वार्नर दूसरे नंबर पर हैं जबकि नाबाद 117 रन की पारी के साथ शेन वॉटसन तीसरे स्थान पर हैं। इन तीनों के अलावा जॉनी बेयरस्टो ने पिछले तीन सीजन में रन के मामले में चौथी सबसे बेस्ट व्यक्तिगत पारी खेली थी। उन्होंने 11 रन बनाए थे और चौथे स्थान पर हैं।

Share
Related Articles
Breaking Newsउत्तरप्रदेशराज्‍य

यूपी बोर्ड का बड़ा फैसला, ध्यान से पढ़ लें ये सारे नए अपडेट

 प्रयागराज। यूपी बोर्ड हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षा-2025 का परिणाम जारी किए जाने के...