Home Breaking News IPL के बीच धोनी ने किया संन्यास का इशारा, बताया कहां खेलेंगे आखिरी मैच
Breaking Newsखेल

IPL के बीच धोनी ने किया संन्यास का इशारा, बताया कहां खेलेंगे आखिरी मैच

Share
IPL
Share

IPL: चेन्नई सुपर किंग्स टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी ने यह साफ कर दिया कि वह कम से कम एक और सीजन में पीली जर्सी में नजर आएंगे और प्रशंसक उन्हें प्रिय चेपक मैदान में विदाई मैच खेलते हुए देखे सकेंगे। धौनी के संन्यास को लेकर पिछले कुछ समय से चर्चा चल रही थी, लेकिन उन्होंने पहली बार मंगलवार को साफ संकेत दिया कि वह आगामी सीजन में खेलेंगे, क्योंकि आइपीएल की अगली नीलामी में टीम में बड़ा बदलाव होगा।

धौनी ने कहा, ‘जहां तक संन्यास की बात है तो आप भी आ सकते हैं और मुझे सीएसके के लिए खेलते हुए देख सकते हैं और यह मेरा आखिरी मैच हो सकता है। आपको अभी मुझे विदाई देने का अवसर मिलेगा। उम्मीद है कि हम चेन्नई में खेलेंगे और वहां प्रशंसकों से मिल सकते हैं।’

सूत्रों की मानें तो सीएसके अगली नीलामी के लिए तीन खिलाड़ियों- कप्तान धौनी, आलराउंडर रवींद्र जडेजा और सलामी बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ को रिटेन करेगी। धौनी ने कहा कि वह संन्यास के बाद बालीवुड का रुख करने का मन नहीं बना रहे। उन्होंने कहा, ‘आप जानते हैं कि बालीवुड वास्तव में आसान नहीं है। मैं विज्ञापन से ही खुश हूं। जब फिल्मों की बात आती है तो मुझे लगता है कि यह एक बहुत ही कठिन पेशा है और इसे करना बहुत मुश्किल है।’

आपको बता दें कि, सीएसके ने इस सीजन में धौनी की कप्तानी में जबरदस्त तरीके से वापसी की थी और प्लेआफ में पहुंचने वाली पहली टीम बनी थी। उनकी कप्तानी में सीएसके की टीम ने इस सीजन में अब तक 13 मैच खेले हैं जिसमें इस टीम को 9 मैचों में जीत मिली है जबकि 4 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। धौनी की टीम जिस अंदाज में खेल रही है उससे तो यही लगता है कि वो खिताब जीत भी सकते हैं। (IPL)

See also  IPL में नहीं बिके तो अब ढाका प्रीमियर लीग खेलेंगे यह 7 भारतीय, हनुमा विहारी भी शामिल
Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

क्या है ‘एक राज्य, एक RRB’ योजना? एक मई से बनने जा रही हकीकत; बैंकों पर क्या होगा असर

हैदराबाद: भारत सरकार की ‘एक राज्य-एक क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक’ योजना 1 मई, 2025...

Breaking Newsखेल

PSL के खाली स्टेडियम में भी IPL की ही धूम, फैन ने ऐसे उठाया मैच का मजा

इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल का खुमार सब पर चढ़ा है. पूरी...