Home Breaking News IPL टीम के मालिक ने कहा, ‘ऑफ सीजन’ में टीमों को विदेश में खेलने की अनुमति दे BCCI
Breaking Newsखेल

IPL टीम के मालिक ने कहा, ‘ऑफ सीजन’ में टीमों को विदेश में खेलने की अनुमति दे BCCI

Share
Share

नई दिल्ली। पंजाब किंग्स के सह मालिक नेस वाडिया ने एक बड़ा सुझाव भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआइ को दिया है। नेस वाडिया का मानना है कि अब समय आ गया है जब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआइ) आइपीएल टीमों को आफ सीजन (जब टूर्नामेंट न चल रहा हो) में विदेशों में प्रदर्शनी मैच खेलने की अनुमति दें, क्योंकि इससे इस ब्रांड को ही मजबूती मिलेगी। IPL के नए सीजन में हमको 10 टीम देखने को मिलने वाली हैं।

वाडिया ने कहा, “बीसीसीआइ को आफ सीजन में उन स्थानों पर मैच आयोजित करने पर विचार करना चाहिए जहां अधिक भारतीय प्रवासी हैं। इससे आइपीएल को आगे बढ़ाने में ही मदद मिलेगी। खिलाड़ियों की उपलब्धता को देखते हुए आफ सीजन में तीन से पांच मैच का आयोजन किया जा सकता है। प्रत्येक साल शीर्ष चार फ्रेंचाइजी टीम को मियामी या टोरंटो या सिंगापुर में कुछ मैच खेलने की अनुमति मिलनी चाहिए। इससे इस ब्रांड को ही मजबूती मिलेगी।”

वैसे भी इंडियन प्रीमियर लीग यानी आइपीएल किसी भी प्रकार की ब्रांडिंग का मोहताज नहीं है, क्योंकि इसे दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग का दर्जा मिला हुआ है, लेकिन इसे और विस्तार देने के लिए नेस वाडिया ने सुझाव दिया है। जिन स्थानों का नाम नेस वाडिया ने लिया है, वहां क्रिकेट बहुत कम खेली जाती है और जब वहां क्रिकेट खेली जाएगी तो निश्चित रूप से युवा इस खेल और लीग की ओर आकर्षित होंगे। हालांकि, बीसीसीआइ इस सुझाव पर क्या प्रतिक्रिया देती है, ये देखने वाली बात होगी।

मौजूदा समय की बात करें तो आइपीएल के 2022 के सीजन के लिए 10 टीमों का ऐलान हो चुका है। इस बार टूर्नामेंट नए तरीके से खेला जाएगा। माना जा रहा है कि पांच-पांच टीमों को दो ग्रुप में बांटा जाएगा और फिर उन दोनों ग्रुपों में दो-दो बार मुकाबले होंगे। अभी तक हर टीम को हर टीम से अपने घरेलू और उनके मैदान पर खेलना होता था।

See also  हैदराबाद ने खत्म किया हार का सिलसिला, मुंबई पर 3 रन की जीत से प्लेऑफ का दावा ठोका
Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

क्या है ‘एक राज्य, एक RRB’ योजना? एक मई से बनने जा रही हकीकत; बैंकों पर क्या होगा असर

हैदराबाद: भारत सरकार की ‘एक राज्य-एक क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक’ योजना 1 मई, 2025...

Breaking Newsखेल

PSL के खाली स्टेडियम में भी IPL की ही धूम, फैन ने ऐसे उठाया मैच का मजा

इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल का खुमार सब पर चढ़ा है. पूरी...