Home Breaking News IPL 2021 के बचे हुए 31 मैचों का क्या होगा भविष्य? BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली ने दिया बड़ा अपडेट
Breaking Newsखेल

IPL 2021 के बचे हुए 31 मैचों का क्या होगा भविष्य? BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली ने दिया बड़ा अपडेट

Share
Share

नई दिल्ली। बीसीसीआइ ने संकेत दिए हैं कि आइपीएल 2021 के बचे हुए मुकाबले पूरी तरह से पैक क्रिकेट शेड्यूल के बीच कराया जा सकता है, लेकिन बोर्ड अध्यक्ष सौरव गांगुली अब इस टूर्नामेंट को भारत में कराए जाने को लेकर आशान्वित नहीं है। बीसीसीआइ ने 4 मई को कोविड-19 महामारी के  प्रकोप की वजह से इस लीग को बीच में ही स्थगित कर दिया था। इस लीग में उस वक्त तक 29 मैच खेले गए थे और सभी टीमों के खिलाड़ियों को अब सुरक्षित उनके घर तक भी पहुंचा दिया गया है। इन सारी बातों के बीच बोर्ड के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा कि, अभी आइपीएल के लिए विंडो की तलाश के बारे में बात करना जल्दबाजी होगी और उन्होंने संकेत दिए कि, लीग के बाकी के बचे मुकाबले भारत में कराना मुश्किल होगा।

सौरव गांगुली ने ये बात इस वजह से कही क्योंकि अभी भारत में कोविड-19 महामारी की वजह से माहौल बेहद खराब है और पिछले कुछ दिनों से हर दिन चार लाख से ज्यादा लोग पॉजिटिव पाए जा रहे हैं। अब रिपोर्ट के मुताबिक अगर टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन भारत के बाहर किया जाता है तो आइपीएल को यूके या फिर यूएई में आयोजित किया जा सकता है।

गांगुली ने स्टार स्पोर्ट्स से बात करते हुए कहा कि, भारत को श्रीलंका दौरे पर तीन वनडे और पांच टी20 मैचों की सीरीज के लिए जाना है। अभी क्रिकेट सीरीज आयोजित करने में काफी कठिनाई है जिसमें 14 दिन का क्वारंटाइन अवधी भी शामिल है। यह भारत में नहीं हो सकता है और इस क्वारंटाइन अवधि को हैंडल करना काफी कठिन है। आइपीएल को पूरा करने के लिए हम एक स्लॉट कैसे पा सकते हैं इसके बारे में कुछ कहना जल्दबाजी होगी। गांगुली ने ये बातें तब कही जब उनसे पूछा गया कि क्या आइपीएल के बचे हुए मुकाबले इंग्लैंड सीरीज के पहले या बाद में खेले जाएंगे।

See also  जिला अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह नेगी के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सड़कों की समस्‍या पर जताई नाराजगी
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...