Home Breaking News आईपीएल 17 मई से फिर शुरू, आ गया पूरा शेड्यूल, इस दिन होगा फाइनल मैच
Breaking Newsखेल

आईपीएल 17 मई से फिर शुरू, आ गया पूरा शेड्यूल, इस दिन होगा फाइनल मैच

Share
Share

आईपीएल 2025 का नया शेड्यूल जारी हो गया है. टूर्नामेंट के बाकी मुकाबलों के लिए 6 मैदानों का चयन किया गया है. नए शेड्यूल अनुसार अभी 17 मैच बाकी हैं और फाइनल मैच की भी नई तारीख (IPL 2025 Final Date) का खुलासा हो गया है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने एलान करके बताया है कि बाकी मुकाबलों का आयोजन 17 मई से शुरू होगा, वहीं फाइनल 3 जून को खेला जाएगा.

सरकार, सुरक्षा एजेंसियों और सभी साझेदारों से सलाह लेने के बाद बीसीसीआई ने 17 मई से टूर्नामेंट को दोबारा शुरू करने का निर्णय लिया है. नए शेड्यूल में 2 दिन दो-दो मैच खेले जाएंगे, जिनके लिए रविवार का दिन चुना गया है. टूर्नामेंट दोबारा शुरू होने पर पहला मैच कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच बेंगलुरु में खेला जाएगा. बाकी 17 मैचों के लिए जिन शहरों को चुना गया है, उनके नाम जयपुर, बेंगलुरु, लखनऊ, दिल्ली, मुंबई और अहमदाबाद हैं.

कब शुरू होंगे प्लेऑफ मुकाबले?

ऑरिजिनल शेड्यूल के मुताबिक प्लेऑफ स्टेज 20 मई से शुरू होने वाला था. अब नए शेड्यूल अनुसार प्लेऑफ चरण 29 मई से शुरू होगा. पहला क्वालीफायर 29 मई को खेला जाएगा. एलिमिनेटर मैच 30 मई, दूसरा क्वालीफायर 1 जून और फाइनल मैच 3 जून को खेला जाएगा. प्लेऑफ मुकाबलों के लिए वेन्यू की घोषणा बाद में की जाएगी.

लीग स्टेज का आखिरी मैच 27 मई को लखनऊ के इकाना स्टेडियम में RCB और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेला जाएगा. रविवार, 18 मई को दो मुकाबले खेले जाएंगे. दिन के समय राजस्थान रॉयल्स बनाम पंजाब किंग्स और शाम के मैच में दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स आमने-सामने होंगे.

See also  'अभूतपूर्व' बजट का वादा किया वित्त मंत्री सीतारमण ने

एक सप्ताह के लिए सस्पेंड हुआ था IPL 2025

8 मई को धर्मशाला में पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स का मैच खेला जा रहा था, जिसे सुरक्षा कारणों से रद्द कर दिया गया था. BCCI ने उसके कुछ समय बाद खुलासा किया कि भारत-पाक तनाव के चलते आईपीएल 2025 को एक सप्ताह के लिए सस्पेंड किया जा रहा है.

Share
Related Articles
Breaking Newsराष्ट्रीय

‘ऑपरेशन सिंदूर अभी सिर्फ स्थगित’, PM Modi बोले- पाक को कसौटी पर परखेंगे

नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज सोमवार 12 मई की रात 8 बजे...

Breaking Newsव्यापार

Dream11 या My11Circle पर टीम बनाकर जीते हैं पैसे, जानें कितना देना होगा टैक्स?

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत...