Home Breaking News IPPB एक अप्रैल से बदलने जा रहा है अधिक निकासी व जमा पर लगेगा शुल्क, नकद निकासी व नकद जमा के नियम
Breaking Newsव्यापार

IPPB एक अप्रैल से बदलने जा रहा है अधिक निकासी व जमा पर लगेगा शुल्क, नकद निकासी व नकद जमा के नियम

Share
Share

नई दिल्ली। इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक (आइपीपीबी) आगामी पहली अप्रैल से नकद निकासी व नकद जमा करने के नियम बदलने जा रहा है। उस दिन से तय सीमा से अधिक बार नकद निकासी एवं नगद जमा पर ग्राहकों को अलग से शुल्क देना होगा। इस संबंध में इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक ने नोटिस जारी कर दिया है।

आइपीपीबी के नए नियम के मुताबिक बेसिक सेविंग खाते से एक महीने में चार बार नकद निकासी करने पर कोई शुल्क नहीं लगेगा। इसके बाद अगर नकद निकासी की जाती है तो निकासी का 0.50 फीसद या कम से कम 25 रुपये प्रति निकासी शुल्क के रूप में देना होगा।

सेविंग और करंट अकाउंट के मामले में हर महीने 25,000 रुपये तक की नकद निकासी बिना किसी शुल्क के हो सकेगी। इससे अधिक की नकद निकासी पर खाताधारकों को निकासी का 0.50 फीसद या कम से कम 25 रुपये शुल्क देना होगा।

सेविंग या करंट खाताधारकों को तय सीमा से अधिक नकद जमा पर भी शुल्क देना होगा। ये खाताधारक हर महीने बिना किसी शुल्क के 10,000 रुपये नकद अपने खाते में जमा कर सकेंगे। इससे अधिक जमा करने पर उन्हें जमा होने वाली राशि का 0.50 फीसद या कम से कम 25 रुपये हर जमा पर शुल्क देने होंगे।

हालांकि, बेसिक सेविंग खाताधारकों के लिए नकद जमा की सीमा तय नहीं की गई है। आइपीपीबी ने अपने आधार इनेबल्ड पेमेंट सिस्टम (एईपीएस) के नियमों में भी बदलाव किया है जो पहली अप्रैल से लागू होंगे।

See also  10 साल के अब्दुल ने पेश की ईमानदारी की नजीर, सड़क पर पड़ा मिला 5 लाख रुपये से भरा बैग मालिक को लौटाया
Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

आखिर Please और Thank You के चलते OpenAI को क्यों हो रहा लाखों डॉलर का नुकसान?

नई दिल्ली: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) चैटबॉट ChatGPT का इस्तेमाल अब काफी होने लगा है। काफी...

Breaking Newsखेल

CSK के खिलाड़ी के पिता की मौत, बीच IPL में टूटा दुखों का पहाड़

रविवार को हुए IPL 2025 के 38वें मैच में मुंबई इंडियंस ने...