Home Breaking News IPS लक्ष्मी सिंह होंगी नोएडा की नई पुलिस कमिश्नर, आलोक सिंह की लेंगी जगह
Breaking Newsउत्तरप्रदेशएनसीआरनोएडाराज्‍य

IPS लक्ष्मी सिंह होंगी नोएडा की नई पुलिस कमिश्नर, आलोक सिंह की लेंगी जगह

Share
Share

लखनऊ। गाजियाबाद, आगरा और प्रयागराज में पुलिस कमिश्नरेट बनाने की घोषणा के बाद कमिश्नर के नाम पर कई कयास लगाए जा रहे थे, सोमवार देर रात इस पर विराम लग गया। यूपी सरकार ने सोमवार देर रात 16 आइपीएस (IPS) अधिकारियों के तबादले कर दिए हैं। इनमें आगरा, गाजियाबाद व प्रयागराज में स्थापित नए पुलिस कमिश्नरेट में पुलिस आयुक्तों की तैनाती किए जाने के साथ ही तीन रेंज व तीन जिलों में भी नए अधिकारियों को तैनाती दी गई है। वहीं गौतमबुद्धनगर व वाराणसी के आयुक्तों को बदला गया है।

उत्तर प्रदेश सरकार ने पुलिस कमिश्नरेट में आइजी स्तर के अधिकारियों को मौका दिया है। आगरा में आइजी डा.प्रीतिंदर सिंह, प्रयागराज में आइजी रमित शर्मा, गाजियाबाद में आइजी अजय मिश्रा व गौतमबुद्धनगर में आइजी लक्ष्मी सिंह को पुलिस आयुक्त बनाई गई हैं, जबकि वाराणसी के नए पुलिस आयुक्त बीते दिनों केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से लाैटे एडीजी अशोक मुथा जैन बनाए गए हैं।

केंद्रीय प्रतियुक्ति से वापस आने के बाद अब तक प्रतीक्षारत चल रहे आइजी अजय मिश्रा को भी पुलिस आयुक्त के रूप में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई है। गृह विभाग में सचिव के पद पर तैनात रहे आइजी तरुण गाबा को भी फील्ड में तैनाती दी गई है। उन्हें आइजी लखनऊ रेंज बनाया गया है।

इसके अलावा बरेली व प्रयागराज रेंज में नई तैनाती की गई हैं। अयोध्या, बहराइच व मथुरा की कमान भी बदली गई है। पुलिस विभाग में जल्द अन्य अधिकारियोें के तबादलों की भी तैयारी है। आगरा, गाजियाबाद व प्रयागराज कमिश्नरेट में जल्द अन्य नए अधिकारियों की भी तैनाती की जाएगी।

See also  पेट फूलने की परेशानी से तुरंत छुटकारा दिलाएंगे के ये 3 देसी नुस्‍खे

आइपीएस अधिकारियों की तबादला लिस्ट

  • नाम – वर्तमान तैनाती – नवीन तैनाती
  1. अशोक मुथा जैन – एडीजी, प्रतीक्षारत डीजीपी मुख्यालय – पुलिस आयुक्त वाराणसी।
  2. आलोक सिंह – पुलिस आयुक्त, गौतमबुद्धनगर – एडीजी, डीजीपी मुख्यालय।
  3. ए.सतीश गणेश – पुलिस आयुक्त, वाराणसी – एडजी, डीजीपी मुख्यालय।
  4. लक्ष्मी सिंह – आइजी, लखनऊ रेंज – पुलिस आयुक्त, गौतमबुद्धनगर।
  5. अजय मिश्रा – आइजी, प्रतीक्षारत डीजीपी मुख्यालय – पुलिस आयुक्त, गाजियाबाद।
  6. डा.प्रीतिंदर सिंह – आइजी, कारागार प्रशासन लखनऊ – पुलिस आयुक्त, आगरा।
  7. रमित शर्मा – आइजी, बरेली रेंज – पुलिस आयुक्त प्रयागराज।
  8. तरुण गाबा – सचिव, गृह विभाग – आइजी, लखनऊ रेंज।
  9. डा.राकेश सिंह – आइजी, प्रयागराज रेंज – आइजी बरेली रेंज।
  10. चंद्र प्रकाश द्वितीय – आइजी,एसएसएफ लखनऊ – आइजी, प्रयागराज रेंज।
  11. मुनिराज जी – एसएसपी गाजियाबाद – एसएसपी आयोध्या।
  12. प्रशांत वर्मा – एसएसपी अयोध्या – एसपी बहराइच।
  13. केशव कुमार चौधरी – एसपी बहराइच – अपर पुलिस आयुक्त/पुलिस उपायुक्त आगरा।
  14. शैलेश पांडेय – एसएसपी प्रयागराज – एसएसपी मथुरा।
  15. अभिषेक यादव – एसएसपी मथुरा – एसपी अभिसूचना मुख्यालय लखनऊ।
  16. प्रभाकर चौधरी – एसएसपी आगरा – सेनानायक 11वीं वाहिनी पीएसी सीतापुर।
Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

क्या है ‘एक राज्य, एक RRB’ योजना? एक मई से बनने जा रही हकीकत; बैंकों पर क्या होगा असर

हैदराबाद: भारत सरकार की ‘एक राज्य-एक क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक’ योजना 1 मई, 2025...

Breaking Newsखेल

PSL के खाली स्टेडियम में भी IPL की ही धूम, फैन ने ऐसे उठाया मैच का मजा

इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल का खुमार सब पर चढ़ा है. पूरी...