ग्रेटर नोएडा की यूनीटेक हाइट्स सोसाइटी में बन रहे मंदिर का निर्माण कार्य एक आईपीएस की पत्नी ने रुकवा दिया. सोसाइटी की एनुअल जनरल मीटिंग (एजीएम) मीटिंग में मंदिर निर्माण के लिए सोसाइटी के सभी निवासियों ने सहमति दी थी. जिसके बाद एक समिति बनाकर मंदिर निर्माण का कार्य शुरू करवाया गया था. लेकिन सोसाइटी में निवासी एक आईपीएस की पत्नी ने पुलिस बुलाकर निर्माण कार्य रुकवा दिया. निर्माण कार्य रोके जाने के कारण सोसाइट वासियों में रोष है और कहा जा रहा है कि एक जिले में बतौर कप्तान तैनात IPS की पत्नी अपने रुतबे के चलते निर्माण कार्य नहीं होने दे रही है.
सोसाइटी के निवासी और AOA के पूर्व अध्यक्ष यदुवीर सिंह ने बताया कि सोसाइटी में आयोजित की गई एनुअल जनरल मीटिंग में शिव मंदिर निर्माण करवाने का प्रस्ताव बहुमत से पास हुआ और सभी ने सहमति दी थी. जिसके बाद बोर्ड के सदस्यों ने नई समिति का गठन कर मंदिर निर्माण के कार्य की जिम्मेदारी समिति को सौंप दी गई. सोसाइटी में निवासी एक एसपी की पत्नी ने पुलिस को बुलाकर निर्माण कार्य रुकवा दिया. सोसायटी निवासी यदुवीर के मुताबिक एसपी की पत्नी का कहना है कि उनको धार्मिक स्थलों से परेशानी है. अतः सोसाइटी में किसी भी धार्मिक स्थल का निर्माण कार्य नहीं किया जाए. एसपी की पत्नी पूर्व में सोसाइटी AOA की अध्यक्ष रह चुकी है.
नोएडा पुलिस क्या कहती है?
नोएडा पुलिस की मीडिया सेल ने बताया कि अवैध निर्माण की सूचना पर पुलिस और ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी की टीम मौके पर पहुंची थी. सोसाइटी की ग्रीन बेल्ट में एक छोटा सा अधूरा निर्माण कार्य रुका हुआ था. मंदिर का निर्माण कार्य पहले से ही रुका हुआ था. पुलिस ने निर्माण कार्य नहीं रोका है. मामला ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी से संबंधित है. अथॉरिटी के अधिकारियों की ओर से आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.