Home Breaking News Ira Khan और नुपुर शिखरे की शादी की तस्वीर आई सामने, दूल्हा-दुल्हन की ऐसी जोड़ी नहीं देखी होगी आपने
Breaking Newsखेल

Ira Khan और नुपुर शिखरे की शादी की तस्वीर आई सामने, दूल्हा-दुल्हन की ऐसी जोड़ी नहीं देखी होगी आपने

Share
Share

आमिर खान और रीना दत्ता की बेटी आयरा खान आज यानी 3 जनवरी को शादी के बंधन में बंध गई है. उन्होंने बॉयफ्रेंड नुपुर शिखरे से शादी रचाई है. दोनों ने फैमिली और करीबी लोगों के बीच कोर्ट मैरिज की है. आयरा खान और नुपुर शिखरे की शादी की पहली झलक सामने आ गई है.

अपनी शादी के दिन के लिए आयरा खान ने बेज आउटफिट पहना है. जबकि नुपुर पहले शॉर्ट्स पहने और बाद में शेरवानी पहने नजर आए हैं. सामने आए वीडियो में आयरा खान और नुपुर शिखरे मेहमानों के सामने अपनी शादी रजिस्टर करते हुए नजर आए. इस दौरान कपल के पीछे एक्स वाइफ के साथ आमिर खान खड़े हुए दिखे. वहीं किरण राव, नुपुर शिखरे और आयरा खान का मोबाइल से वीडियो रिकॉर्ड करती हुई दिखीं. आयरा और नुपुर का ये वीडियो इंटरनेट पर छा गया है.

आमिर की बेटी की शादी में पत्नी नीता संग पहुंचे मुकेश अंबानी

कपल को बधाई देने के लिए मशहूर बिजनेसमैन मुकेश अंबानी पत्नी नीता अंबानी के साथ वेडिंग वेन्यू पहुंचे हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि आमिर खान ने मुकेश अंबानी और नीता अंबानी को गले लगकर उनका स्वागत किया. इसके साथ ही उन्होंने दोनों का बेटी आयरा खान की शादी में पहुंचने के लिए शुक्रिया अदा किया.

रजिस्टर्ड मैरिज‌ के बाद आयरा खान और नुपुर शिखरे साथ में मीडिया के सामने आए और साथ में पोज किया. बाद में आयरा खान की मां रीना दत्ता, सौतेली मां किरण राव, पिता आमिर खान, आयरा के भाई जुनैद और आजाद, नुपुर की मां उत्तम शिखरे ने फोटो-अप में ज्वाइन किया.  बाद में आमिर खान ने दूल्हा और दुल्हन के साथ अलग से पोज दिए. आमिर ने मीडिया वालों से हाथ भी मिलाया और मीडिया वालों के साथ बाद में तस्वीरें भी खिंचवाईं.

See also  रूसी राष्ट्रपति पुतिन बोले- पीएम मोदी और शी सीमा विवाद सुलझाने में सक्षम, नहीं है तीसरे की जरूरत

शादी से पहले कई सालों तक किया डेट

नुपुर शिखरे और आयरा खान पिछले कई सालों से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे. दोनों के रिश्ते के बारे में आमिर खान को भी जानकारी थी. नुपुर कई बार आमिर खान के साथ नजर आ चुके हैं. आमिर खान ने अपनी बेटी आयरा की शादी को जमकर एंजॉय किया. वेडिंग में आमिर की एक्स वाइफ रीना दत्ता भी नजर आईं.

8 जनवरी को होगी कपल की रॉयल शादी

आमिर खान की बेटी आयरा खान के प्री वेडिंग फंक्शंस 2 जनवरी को शुरू हुए थे. खबरों की मानें तो आयरा और नुपुर ने आज दोपहर में कोर्ट मैरिज किया है. कोर्ट मैरिज के बाद आमिर की बेटी आयरा और दामाद नुपूर उदयपुर के लिए रवाना हो जाएंगे, जहां इनकी ग्रैंड वेडिंग होगी. 8 जनवरी को इस जोड़े की रॉयल शादी होगी.

आयरा की शादी के बाद आमिर देंगे शानदार रिसेप्शन

बेटी आयरा खान की शादी के बाद आमिर खान अपने करीबी दोस्तों को मुंबई में एक शानदार रिसेप्शन पार्टी देंगे. इस पार्टी में शाहरुख खान से लेकर सलमान खान तक और एंटरटेनमेंट की दुनिया के तमाम बड़े सितारों के शिरकत करने की उम्मीद है.

पिछले साल नवंबर में हुई थी कपल की सगाई

आयरा खान और नुपुर शिखरे ने कई सालों तक एक-दूजे को डेट करने के बाद पिछले साल 18 नवंबर को सगाई की थी. उस दौरान कपल की इंगेजमेंट में करीबी दोस्त और परिवार के लोग शामिल हुए थे. इंगेजमेंट सेरेमनी में इमरान खान, आमिर खान की एक्स वाइफ रीना दत्ता और किरण राव नजर आए थे.

See also  ईवा ग्रोवर ने आमिर के सौतेले भाई संग शादी को बताया सबसे बड़ी गलती, बोलीं- सलमान ने मुश्किल वक्त में की थी मदद

सगाई में एक-दूजे को किया था लिप किस

सगाई के दिन आयरा खान ने रेड कलर का गाउन पहना था. वहीं, नुपुर शिखरे क्लासिक ब्लैक कलर के सूट में नजर आए थे. आयरा खान और नुपुर शिखरे की सगाई का वीडियो काफी चर्चा में रहा. दोनों एक-दूसरे को इंगेजमेंट रिंग पहनाने के बाद सबके सामने लिप किस भी किया था. सोशल मीडिया पर आयरा और नुपूर की सगाई के वीडियो ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं. नुपुर आयरा के फिटनेस ट्रेनर थे.

एक्स वाइफ रीना दत्ता की बेटी हैं आयरा खान

आमिर खान ने पहली शादी रीना दत्ता से की थी. दोनों के दो बच्चे हुए. बेटे का नाम जुनैद है. वहीं, आयरा खान आमिर खान की दूसरी संतान हैं. वैसे आयरा खान ने एक्टिंग की दुनिया में अभी तक कदम नहीं रखा है क्योंकि वह डायरेक्टर बनना चाहती हैं. वहीं, चर्चा है कि आमिर खान के बेटे जुनैद बहुत जल्द बॉलीवुड में एंट्री मारने वाले हैं.

कौन हैं आमिर खान के दामाद नुपुर शिखरे?

आमिर खान के दामाद नुपुर शिखरे बॉलीवुड के फेमस फिटनेस ट्रेनर हैं. वह कई स्टार्स को फिटनेस ट्रेनिंग दे चुके हैं. इस लिस्ट में सुष्मिता सेन के साथ ससुर आमिर खान भी शामिल हैं. इसके साथ ही वह आयरा खान के भी ट्रेनर रहे हैं. आयरा और नुपुर की पहली मुलाकात जिम में ही हुई थी. इस दौरान दोनों एक-दूसरे दिल दे बैठे थे.

शादी से पहले नुपूर ने आयरा पर लुटाया प्यार

शादी से पहले नुपुर ने आयरा के लिए प्यार भरा पोस्ट लिखा था. उन्होंने प्री-वेडिंग फेस्टिविटीज से आयरा संग अपनी फोटोज शेयर कीं. तस्वीरों में आयरा रेड कलर की साड़ी पहने दिखीं तो नुपूर रेड कुर्ते के साथ गोल्डन पगड़ी बांधे नजर आए. तस्वीरें शेयर करते हुए नुपुर ने कैप्शन में लिखा, ‘आपका मंगेतर होने का एक और दिन आयरा खान… मैं आपसे बहुत प्यार करता हूं.’

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...