Home Breaking News देवरिया में भाई को बचाने पहुंची बहन पर लोहे की छड़ किया हमला, मौके पर हुई मौत
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

देवरिया में भाई को बचाने पहुंची बहन पर लोहे की छड़ किया हमला, मौके पर हुई मौत

Share
Share

उत्तर प्रदेश के देवरिया में भाई की पिटाई का विरोध करने पर 22 वर्षीय युवती की लोहे की रॉड से पीटकर हत्या कर दी गई. मामला सामने आने के बाद पुलिस ने आईपीसी की धारा 302 के तहत केस दर्ज करते हुए हत्याकांड को अंजाम देने वाले मां-बाप और बेटे को को गिरफ्तार किया गया. बाद में उन्हें कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है. वहीं, इस घटना से इलाके में सनसनी फैली हुई है.

दरअसल, घटना शुक्रवार की सुबह को देवरिया जनपद के गांव में हुई थी. गांव का रहने वाला युवक शौच के लिए गांव से बहने वाली गंडक नदी के किनारे पर गया हुआ था. यहां पर गांव के कुछ लोगों ने उसे घेर लिया और जमकर पीटा. लोहे की रॉड मारकर उसे लहुलुहान कर दिया.

खून से लथपथ युवक जब घर पहुंचा तो उसके परिवार के लोग घबरा गए. उन्होंने पूछा तो युवक ने हमला करने वालों के बारे में बता दिया. हमला करने वालों की जानकारी मिलते ही पीड़ित युवक की मां, बहन और परिवार के अन्य लोग हमला करने वाले युवक के घर पहुंचे.

कर दी गई युवती की हत्या

पीड़ित युवक के परिवार से सदस्यों की दूसरे पक्ष के लोगों से मारपीट शुरू हो गई. इसी दौरान उन लोगों ने पीड़ित युवक की बहन पर लोहे की रॉड से हमला कर दिया. रॉड का वार होते ही युवती के सिर से खून की धार लग गई और उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

आज का शुभ मुहूर्त में करें भगवान गणेश की उपासना, पढ़िए आज का पंचांग

गांव में तैनात किया गया पुलिसबल

See also  पुलिस मुठभेड़ में गोली लगने से घायल हुआ हिस्ट्रीशीटर, बदमाश पर दर्ज है कुल 17 मुकदमे

युवती की हत्या के बाद गांव में सनसनी फैल गई. तत्काल इसकी जानकारी पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने पूरी जानकारी ली और केस दर्ज करते हुए हत्या करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही युवती के शव को पोस्टमार्टम के लिए मर्चुरी भिजवाया. वहीं, मामले की गंभीरता को देखते हुए गांव में पुलिस बल तैनात किया गया है.

आरोपी की बहन से था युवक का प्रेम-प्रसंग

मामले पर जानकारी देते हुए एसपी संकल्प शर्मा ने कहा कि मृतका का भाई पेंटर का काम करता था. एक साल पहले उसने आरोपी के घर पर पेंटिंग का काम किया था. इस दौरान उसकी दोस्ती आरोपी की बहन से हो गयी थी. दोनों के बीच प्रेम प्रसंग हो गया था.

एसपी ने आगे बताया कि इस बात की जानकारी आरोपी को हो गई थी. मगर, मृतका का भाई दूसरे प्रदेश में नौकरी करने चला गया था और मामला शांत हो गया. मगर, 20 अप्रैल को वापस घर आया हुआ था. अगले दिन 21 अप्रैल को शौच के लिए निकला था. इस दौरान आरोपी ने उसके साथ मारपीट की थी. फिर दोनों परिवारों के बीच हुए विवाद में युवती की हत्या कर दी गई.

आरोपी की मां और पिता को किया गया है गिरफ्तार

एसपी ने कहा कि इस मामले में आरोपी, उसके पिता और उसकी मां को गिरफ्तार किया गया है. उनके खिलाफ आईपीसी की धारा 302 के तहत केस दर्ज किया गया. कोर्ट में पेश करने के बाद उन्हें जेल भेज दिया गया है.

Share
Related Articles
Breaking Newsमनोरंजनसिनेमा

उर्वशी रौतेला का ‘मंदिर’ वाला दावा निकला झूठा, तीर्थ पुरोहितों ने जताई कड़ी नाराजगी

रुद्रप्रयाग: उत्तराखंड मूल की बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला ने एक बार फिर से...

Breaking Newsखेल

इन 5 खिलाड़ियों की वजह से घर पर बेइज्जत हुई RCB, चिन्नास्वामी में लगा दी हार की हैट्रिक

आईपीएल के जन्मदिन के मौके पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को हार का...