Home Breaking News क्या अखिलेश यादव को लगने वाला है झटका? इस सपा विधायक ने सीएम योगी से की मुलाकात
Breaking Newsउत्तरप्रदेशराजनीतिराज्‍य

क्या अखिलेश यादव को लगने वाला है झटका? इस सपा विधायक ने सीएम योगी से की मुलाकात

Share
Share

लोकसभा चुनाव से पहले सभी की नजरें उत्तर प्रदेश पर टिकी हुई हैं कि यहां विपक्षी पार्टियों का ऊंट किस करवट बैठेगा. वहीं, सूबे की सियासत में कुछ अलग पक रहा है. दरअसल, समाजवादी पार्टी के भदोही से विधायक जाहिद बेग ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की है, जिसके बाद से कयास लगाए जाने कि वे सपा मुखिया अखिलेश यादव को कोई बड़ा शॉक देने वाले हैं. हालांकि इस संबंध में पार्टी की ओर से अभी तक कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है. ऐसा लग रहा है कि पार्टी वेट एंड वॉच की स्थिति में हैं.

इस साल जाहिद बेग कई मौकों पर बीजेपी की नीतियों की तारीफों के पुल बांध चुके हैं. यहां तक कि इस साल फरवरी में भदोही में अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा के लोकार्पण के अवसर पर उन्होंने अटल जी की जमकर तारीफ की थी. मंच पर उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक भी मौजूद थे. वहीं, उन्होंने अपनी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य के राम चरित मानस को लेकर दिए गए बयान से कन्नी काट ली थी और कहा था कि उनके बयान से वह सहमत नहीं हैं. जाहिद बेग के इसी कार्यक्रम में शामिल होने के बाद यूपी में अटकलें तेज हो गई थीं कि वह भारतीय जनता पार्टी की राह पकड़ सकते हैं.

पंचांग 1 October 2023: आज के शुभ- अशुभ योग और मुहूर्त, देखें आज सर्वार्थ सिद्धि योग

दारा सिंह एमएलसी की चाहते हैं सीट

इधर, घोसी उपचुनाव हारने के बाद दारा सिंह चौहान मुख्यमंत्री आवास पहुंचे और सीएम योगी से मुलाकात की है. इस मुलाकात के दौरान ही जाहिद बेग उनके साथ मौजूद थे. दारा सिंह चौहान की सीएम योगी से ये मुलाकात अहम मानी जा रही है क्योंकि घोसी चुनाव हारने के बाद दारा सिंह दिल्ली में मौजूद थे, जहां उन्होंने पार्टी हाईकमान के नेताओं से मुलाकात की.

See also  हाईकोर्ट का निर्देश: सपा शासन में मिली नौकरी से निकाले गए कांस्टेबिलों को 2006 से सभी सेवा लाभ देने पर सरकार पारित करें आदेश

दिल्ली में दारा सिंह ने बीजेपी के राष्ट्रीय जेपी नड्डा से भी मुलाकात की थी. इस दौरान उपचुनाव में मिली हार की वजहों पर अपना पक्ष रखा था. इसके अलावा एमएलसी सीट के उपचुनाव को लेकर भी अपनी दावेदारी पेश की. ये सीट दिनेश शर्मा के राज्यसभा सांसद निर्वाचित होने के बाद खाली हो गई है. दारा सिंह इस सीट के जरिए यूपी सरकार में एंट्री मारने की पूरी कोशिश में जुटे हैं.

घोसी उपचुनाव में बड़े अंतर से हारे दारा सिंह

समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार सुधाकर सिंह ने घोसी विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में दारा सिंह चौहान को 42,759 वोटों के अंतर से हराया था. मऊ जिले के अंतर्गत आने वाले घोसी में 50.77 फीसदी मतदान हुआ था. चुनाव मैदान में 10 उम्मीदवार उतरे थे. दारा सिंह मजबूत उम्मीदवार बताए जा रहे थे, लेकिन सपा ने उन्हें बड़े अंतर से हराया. दारा सिंह सपा से इस्तीफा देकर बीजेपी में आए थे, जिसके बाद ये सीट खाली हो गई थी और उपचुनाव करवाए गए.

Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

क्या है ‘एक राज्य, एक RRB’ योजना? एक मई से बनने जा रही हकीकत; बैंकों पर क्या होगा असर

हैदराबाद: भारत सरकार की ‘एक राज्य-एक क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक’ योजना 1 मई, 2025...

Breaking Newsखेल

PSL के खाली स्टेडियम में भी IPL की ही धूम, फैन ने ऐसे उठाया मैच का मजा

इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल का खुमार सब पर चढ़ा है. पूरी...