Home Breaking News Urvashi Rautela सच में ऋषभ पंत को कर रहीं डेट? एक्ट्रेस ने पहली बार दिया रिएक्शन
Breaking Newsमनोरंजनसिनेमा

Urvashi Rautela सच में ऋषभ पंत को कर रहीं डेट? एक्ट्रेस ने पहली बार दिया रिएक्शन

Share
Share

बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला का नाम अक्सर भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत के साथ जोड़ा जाता है. मगर एक्ट्रेस हमेशा से इस खबरों के बारे में मना करती नजर आईं हैं. उर्वशी और ऋषभ के रिलेशनशिप को लेकर सोशल मीडिया पर मीम्स भी बनते रहते हैं. अब उर्वशी ने रिलेशनशिप की अफवाहों पर चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने बताया है कि कैसे ये सब चीजें उनकी लाइफ पर नेगेटिव इंपेक्ट डालती हैं.

एनडीटीवी से खास बातचीत में उर्वशी ने ऋषभ पंत के साथ लिंकअप पर बात की. उन्होंने कहा ‘ये अफवाहें और मीम्स का कोई मतलब नहीं है. मैं अपनी पर्सनल लाइफ को पर्सनल ही रखना पसंद करती हूं. मेरा ध्यान अपने करियर और उस काम पर रहता है जिसके लिए मैं जुनूनी हूं. ऐसे मामलों को ट्रांसपेरेंसी के साथ कॉनसनट्रेट करना और अटकलों के बजाय सच्चाई पर ध्यान केंद्रित करना जरुरी है. मुझे समझ में नहीं आता कि मीम्स मटेरियल पेज इतने एक्साइटेड क्यों हो जाते हैं.’

कही ये बात

उर्वशी ने आगे कहा-‘मेरे लिए पर्सनल लाइफ के बारे में लगातार जांच और निराधार अफवाहों से निपटना चैलेंजिंग हो सकता है. मैं इस बात पर ध्यान केंद्रित करके इससे निपटती हूं कि मैं अपने काम और अपनी पर्सनल ग्रोथ को कैसे कंट्रोल कर सकती हूं. मैं अपनी प्राइवेसी बनाए रखते हुए और अटकलों को अपने करियर से डिसट्रैक्ट नहीं होने देते हुए स्पष्टता और ईमानदारी से अफवाहों को संबोधित करना चुनती हूं. अपने आप को सपोर्टिव लोगों के साथ रखना और अपने वैल्यू पर टिके रहना मुझे प्रेशर को मैनेज करने और अपनेगोल्स पर ध्यान केंद्रित करने में मदद करता है.’

See also  नए साल पर मां को सरप्राइज देने घर आ रहे थे ऋषभ, परिवार संग उत्तराखंड घूमने का था प्लान

बता दें उर्वशी अक्सर ऋषभ पंत के साथ लिंकअप को लेकर सुर्खियों में रहती हैं. एक बार उन्होंने मेंशन कर दिया था कि कोई आरपी घंटों से उनका इंतजार कर रहा है. जिसे लोगों ने ऋषभ पंत समझ लिया था. उसके बाद उन्होंने प्यार और ब्रेकअप को लेकर एक क्रिप्टिक पोस्ट भी शेयर किया था जब ऋषभ ऑस्ट्रेलिया में मैच खेल रहे थे. हालांकि बाद में उन्होंने क्लियर कर दिया था कि वो आरपी उनके को-स्टार राम पोतिनेनी हैं.

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...