Home Breaking News एशिया कप के लिए नहीं चुने जाने के बाद ईशान किशन ने पहली बार दिया बयान, बोले- चयनकर्ता जो करते हैं…
Breaking Newsखेल

एशिया कप के लिए नहीं चुने जाने के बाद ईशान किशन ने पहली बार दिया बयान, बोले- चयनकर्ता जो करते हैं…

Share
Share

नई दिल्ली। एशिया कप के लिए भारतीय टीम का चयन किया जा चुका है। इस टीम में विराट कोहली और केएल राहुल की वापसी हुई है जबकि ईशान किशन और संजू सैमसन को मौका नहीं मिला। टीम में नहीं चुने जाने को लेकर पहले बार ईशान ने बात की है और चुप्पी तोड़ते हुए चयनकर्ताओं को लेकर बयान दिया। उनकी नजर आइसीसी टी20 विश्व कप की टीम में जगह बनाने पर है और इस लक्ष्य को पाने की कोशिश में लग चुके हैं।

ईशान ने कहा, “मैं मानता हूं कि जो कुछ भी सलेक्टर्स करते हैं वो सही ही होता है। जो वो खिलाड़ियों का चयन करते हैं तो इससे पहले काफी ज्यादा विचार विमर्श होती है। वह सोच विचार कर ही फैसला लेते हैं कि किस खिलाड़ी को मौका दिया जाना चाहिए और कहां उसका चयन किया जाना है।”

आगे उन्होंने कहा, “यह चीज मेरे लिए एक सकारात्मकता लेकर ही आने वाली है क्योंकि टीम में मेरा सलेक्शन नहीं हुई है तो मैं अब इससे भी ज्यादा कड़ी मेहनत करूंगा। मैं अब पहले से भी ज्यादा रन बनाने की कोशिश करूंगा। जब चयनकर्ताओं को मेरे उपर भरोसा होगा तो यकीनन वह मुझे टीम में जगह देंगे।”

श्रीलंका की मेजबानी में एशिया कप की शुरुआत 27 अगस्त से यूएई में होने जा रही है। भारतीय टीम को पाकिस्तान और एक क्वालीफायर टीम के साथ ग्रुप एक में रखा गया है। वहीं श्रीलंका, अफगानिस्तान और बांग्लादेश की टीम को ग्रुप बी में रखा गया है। दोनों ग्रुप में पहले और दूसरे स्थान पर रहने वाली टीम सुपर 4 में पहुंचेगी। जहां राउंड रॉबिन मुकाबले होंगे इसके बाद टॉप की दो टीमें फाइनल में पहुंचेगी। 11 सितंबर को टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला खेला जाना है।

See also  न्यूजीलैंड ने तीन साल में किया ऐसा काम, विलियमसन के सामने फीके पड़े दिग्गज कप्तान
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधउत्तराखंडराज्‍य

अमीन हत्याकांड का पर्दाफाश, आरोपित गिरफ्तार; पहले संग पी शराब फ‍िर दी दर्दनाक मौत

ऋषिकेश/पौड़ी: ऋषिकेश के ढालवाला में चंद्रभागा नदी किनारे अमीन की हत्या मामले में...

Breaking Newsराष्ट्रीय

महाराष्ट्र की राजनीति से बड़ी खबर, राज ठाकरे ने उद्धव से गठबंधन के लिए बढ़ाया हाथ, क्या कहा?

मुंबई: महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) प्रमुख राज ठाकरे ने भाई और शिवसेना (यूबीटी)...