Home Breaking News लीज प्लान शीघ्र जारी करें, अतिक्रमण है तो तत्काल हटाएं ः सीईओ
Breaking Newsएनसीआरग्रेटर नोएडा प्राधिकरणनोएडानोएडा प्राधिकरणप्राधिकरण

लीज प्लान शीघ्र जारी करें, अतिक्रमण है तो तत्काल हटाएं ः सीईओ

Share
Share

–सीईओ ने की जनसुनवाई, शिकायतों का किया निस्तारण
–जन शिकायतों पर विभागवार साप्ताहिक रिपोर्ट भी मांगा
–अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाने के दिए निर्देश

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी ने किसानों के छह फीसदी आवासीय भूखंड का लीज प्लान शीघ्र जारी करने के निर्देश दिए हैं। सीईओ ने कहा है कि अगर उस जमीन पर अतिक्रमण है तो उसकी रिपोर्ट जीपीएस टैग वाले फोटो के साथ प्रस्तुत करें। अतिक्रमण को तत्काल हटाने की कार्रवाई करें। सीईओ ने प्रोजेक्ट विभाग के सभी वर्क सर्किल से अगले सप्ताह लीज प्लान पर होने वाली समीक्षा बैठक में रिपोर्ट तलब की है।

भगवन भरोसे हो चुकी है देविका गोल्ड होम की सुरक्षा और सुविधाएँ

प्राधिकरण सीईओ रितु माहेश्वरी मंगलवार को जनसुनवाई कर रहीं थीं। उनके समक्ष किसानों को लीज प्लान जारी करने में देरी की शिकायतें आईं, जिस पर सीईओ ने कड़ी नाराजगी जाहिर करते हुए सभी वर्क सर्किल को तत्काल लीज प्लान जारी करने के सख्त निर्देश दिए। सीईओ ने कहा है कि समीक्षा बैठक में जिस वर्क सर्किल की तरफ से लीज प्लान जारी करने में लापरवाही दिखी उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। रितु माहेश्वरी ने कहा कि जन सुनवाई में आने वाली शिकायतों को एक सप्ताह में हल करें। अगर कोई अड़चन है और एक सप्ताह में हल नहीं हो सकती है तो उसकी सूचना शिकायतकर्ता को जरूर उपलब्ध कराएं, ताकि उसे अगली जन सुनवाई में न आना पड़े। सीईओ ने सभी एसीईओ से जन शिकायतों की सप्ताहिक समीक्षा करने के निर्देश दिए। बिसरख, पतवाड़ी, खैरपुर गुर्जर आदि गांवों के आसपास की जमीन पर अतिक्रमण हटाने में लापरवाही पर प्रोजेक्ट व भूलेख विभाग को कड़ी फटकार लगाई। उन्होंने स्थानीय पुलिस के साथ ही प्राधिकरण के अपने सुरक्षाकर्मियों की मदद लेकर अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाने के निर्देश दिए। सीईओ ने ग्रेटर नोएडा के ड्रेन की सफाई पर भी रिपोर्ट मांगी है। नेफोवा से मनीष कुमार ने विजिटर्स पार्किंग के लिए बिल्डिंग बायलॉज में प्रावधान करने का पत्र सीईओ को सौंपा। सीईओ ने नियोजन विभाग से इसका परीक्षण करने और ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सभी टूटी सड़कों को जल्द रिपेयर कराने के निर्देश दिए। जनसुनवाई के दौरान एसीईओ प्रेरणा शर्मा, अमनदीप डुली व आनंद वर्धन सहित सभी वरिष्ठ अधिकारीगण मौजूद रहे।

See also  भाकियू का प्रतिनिधिमंडल ज़ेवर SDM से मिला
Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

क्या है ‘एक राज्य, एक RRB’ योजना? एक मई से बनने जा रही हकीकत; बैंकों पर क्या होगा असर

हैदराबाद: भारत सरकार की ‘एक राज्य-एक क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक’ योजना 1 मई, 2025...

Breaking Newsखेल

PSL के खाली स्टेडियम में भी IPL की ही धूम, फैन ने ऐसे उठाया मैच का मजा

इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल का खुमार सब पर चढ़ा है. पूरी...