नोएडा :नोएडा के रियल एस्टेट कारोबारी एसडी प्रापर्टी के मालिक के सेक्टर-10 स्थित कार्यालय और सेक्टर-19 में किराए पर लिए गए घर से 50 लाख रुपये की नकदी और दस करोड़ रुपये के अन अकाउंटेड ट्रांजेक्शन के दस्तावेज मिले हैं। जिसके बाद आयकर विभाग की इनवेस्टिगेशन सर्वे को सर्च में तब्दील कर दिया गया। सर्वे सोमवार की शाम सात बजे शुरू किया गया था, जो मंगलवार देर रात तक जारी रहा।
सूत्रों का कहना है कि सेक्टर-19 में सेवानिवृत्त आइपीएस के मकान में किराये पर रहने वाले एसडी प्रापर्टी के मालिक का कार्यालय सेक्टर-10 में है। इनके यहां पर आयकर विभाग को दस करोड़ रुपये रखे होने की सूचना मिली थी, जिसे सोमवार की रात तक ठिकाने लगाया जाना था। सूचना के आधार पर आयकर विभाग के इनवेस्टिगेशन विग की 20 लोगों के साथ दो टीम बनाकर घर व कार्यालय पर सोमवार करीब सात बजे सर्वे शुरू कराया, लेकिन सर्वे के दौरान टीम को घर व कार्यालय पर 50 लाख की नकदी मिलने से आलाधिकारियों ने सर्वे को सर्च में तब्दील करने का आदेश दिया। इसके बाद कारोबारी के यहां से दस करोड़ रुपये की अन अकाउंटेड ट्रांजेक्शन के दस्तावेज मिले। 24 घंटे से अधिक चल रहे सर्च में नोएडा के तमाम लोगों के नाम पर संपत्ति में निवेशक का लेखा जोखा प्रापर्टी डीलर के घर व कार्यालय से जब्त किया गया है। जिन लोगों के नाम सामने आए हैं, उनसे पूछताछ की जाएगी। सर्च में सफलता मिलने के बाद अधिकारियों को सर्च खत्म करने का आदेश मिल चुका था, हालांकि देर रात तक सर्च जारी थी। कर चोरी के लिए नकदी ली जा रही थी
सूत्र बताते है कि सोमवार को प्रापर्टी डीलर ने एक प्रापर्टी की रजिस्ट्री कराई थी, जिसमें 35 लाख रुपये नकद उसके पास आया था। साथ ही 17 लाख रुपये किसी अन्य प्रापर्टी के हिसाब में आया था। यह रकम घर और कार्यालय में रखी थी, जो आयकर विभाग की टीम के हाथ लग गया। कर चोरी के लिए नकद राशि ली जा रही थी।
पिछले सप्ताह भी प्रापर्टी डीलर पर हुई थी कार्रवाई
सेक्टर-44 में एक किरायेदार के यहां से 3.70 करोड़ रुपये पकड़ा गया था। यह रकम भी प्रापर्टी डीलर की बताई गई थी, जिसमें कर चोरी के लिए नौ करोड़ की प्रापर्टी बेचने के बाद पांच करोड़ चेक से लिया गया था। बाकी रकम नकद ली गई थी। कहीं पूर्व आइपीएस के ठिकाने तो नहीं निशाने पर
पिछले दिनों सेक्टर-50 में 650 लाकर में करीब छह करोड़ की नकदी और दो करोड़ से अधिक के आभूषण आयकर विभाग को मिले थे। यह मकान सेवानिवृत्त आइपीएस अधिकारी है। सोमवार व मंगलवार को सेक्टर-19 में जिस प्रापर्टी डीलर के यहां पर आयकर विभाग की कार्रवाई हुई। यह मकान भी सेवानिवृत्त आइपीएस अधिकारी का है, जिसकी दूसरी मंजिल पर किराये पर प्रापर्टी डीलर पिछले तीन वर्ष से रह रहा है। प्रापर्टी डीलर की पत्नी नोएडा के एक निजी स्कूल में शिक्षिका हैं, लेकिन वह इस समय कनाडा गई हुई है, क्योंकि बेटा और बेटी कनाडा में पढ़ाई कर रहे है। बेटा पढ़ाई के साथ कनाडा में नौकरी भी करता है।