Home Breaking News साबुन नहीं पटाखे की अवैध फैक्‍ट्री थी, एसओजी ने मुख्‍य आरोपी को दिल्‍ली से किया अरेस्‍ट
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

साबुन नहीं पटाखे की अवैध फैक्‍ट्री थी, एसओजी ने मुख्‍य आरोपी को दिल्‍ली से किया अरेस्‍ट

Share
Share

मेरठ। अवैध पटाखा फैक्ट्री में धमाके से पांच कर्मचारियों की मौत के मुख्य आरोपित गौरव गुप्ता को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस का दावा है कि प्लास्टिक फैक्ट्री में टाय गन के पैलेट तैयार होते थे। उसके लिए रखे हुए केमिकल्स से ही धमाका हुआ है।

बिहार से पहुंचे मृतकों के स्वजन का आरोप है कि गौरव गुप्ता जबरन पटाखे बनवा रहा था। फोन पर कर्मचारियों ने अपने स्वजन को इसकी जानकारी भी दी थी। धमकी दी गई कि बीच में काम छोड़कर गए तो चोरी के आरोप में जेल भिजवा देगा। उन्होंने गौरव को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की मांग की।

स्वजन देर शाम मुआवजे की मांग को लेकर सड़क पर बैठ गए। जाम लगाया तो पुलिस ने लाठी फटकार कर हटा दिया। हालांकि बाद में समझाया गया कि मुआवजे की प्रक्रिया शुरू करा दी गई है। उन्हें जल्द मुआवजे की रकम मिलेगी। हिरासत में लिए लोगों को छोड़ दिया।संजय गुप्ता की लोहिया नगर में तीन मंजिला इमारत थी।

इसे गौरव गुप्ता, उदयराज और आलोक रस्तोगी को किराए पर दे रखा था। गौरव प्लास्टिक फैक्ट्री की आड़ में अवैध रूप से पटाखे बना रहा था। मंगलवार सुबह धमाका होने से पूरी इमारत गिर गई। धमाके में भोजपुर (बिहार) के पांच कामगारों की मौत हो गई। गुरुवार को उनके स्वजन शव लेने के लिए यहां पहुंचे। शवों को बिहार तक पहुंचाने का खर्च प्रशासन और अंतिम संस्कार का खर्च पुलिस ने उठाने का भरोसा दिया।

सीओ अमित राय ने बताया कि पूछताछ में गौरव ने बताया कि टाय गन के पैलेट बनाता था। उसमें प्रयोग होने वाले केमिकल्स से ही धमाका हुआ है। हालांकि पुलिस गौरव की बातों पर यकीन नहीं कर रही है। उससे पूछताछ की जा रही है। बिल्डिंग स्वामी संजय गुप्ता की तलाश में पुलिस दबिश दे रही है।

See also  पैरामाउंट गोल्फ फॉरेस्ट में 'बी डी ग्रीन' का नववर्ष स्वागत उत्सव, दो दिन, बेमिसाल मनोरंजन, और यादगार पल
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

9 साल का इश्क, लव मैरिज और बेटियों के सामने बीवी का कत्ल… अब नए हत्याकांड से दहल उठा मेरठ

ब्रह्मपुरी क्षेत्र के माधवपुरम सेक्टर-3 में टैक्सी चालक मोहित शर्मा ने शुक्रवार...

Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

पत्नी ने मेरठ के नीले ड्रम की याद दिला पति को दी हत्या की धमकी, FIR

वाराणसी। ‘साहब बचाइए, पत्नी मेरी नौकरी के लिए साले के साथ मिलकर हत्या...