Home Breaking News IRDAI में शिकायत करना होगा आसान, पॉलिसीधारकों को मिलेगा 13 क्षेत्रीय भाषाओं का विकल्प
Breaking Newsव्यापार

IRDAI में शिकायत करना होगा आसान, पॉलिसीधारकों को मिलेगा 13 क्षेत्रीय भाषाओं का विकल्प

Share
Share

नई दिल्ली। बीमा नियामक इरडा (IRDAI) शिकायत निवारण को अधिक कुशल बनाने के लिए जल्द नया शिकायत निवारण तंत्र शुरू करेगा। इसमें ग्राहकों को क्षेत्रीय भाषाओं में अपनी शिकायत दर्ज कराने का विकल्प मिलेगा। 2011 में शुरू की गई एकीकृत शिकायत निवारण प्रणाली (आइजीएमएस) को ग्राहकों के लिए अधिक सुविधाजनक बनाने के मकसद से उन्नत किया जा रहा है। इसका नाम बदलकर ‘बीमा भरोसा’ (Bima Bharosa) रखा जाना है। विभिन्न संस्थाओं के खिलाफ शिकायतों के पंजीकरण से लेकर, विभिन्न चरणों के माध्यम से शिकायतों के प्रसंस्करण और शिकायतों के अंतिम समाधान तक सभी सुविधाएं इस पोर्टल पर मौजूद होंगी।

संशोधित पोर्टल बीमा भरोसा (Bima Bharosa) शिकायतों को ऑनलाइन दर्ज करने और ट्रैक करने का शुरुआती माध्यम होने के साथ साथ-साथ बीमा कंपनियों द्वारा शिकायतों के निपटान की निगरानी में आईआरडीएआईकी मदद भी करेगा। ‘बीमा भरोसा’ पोर्टल अधिक समयबद्ध तरीके से ग्राहकों की जरूरतों का ख्याल रखेगा। इसका उद्देश्य क्षेत्रीय भाषाओं में शिकायत दर्ज कराने वाले ग्राहकों के विकल्प के साथ शिकायत निवारण को और अधिक कुशल बनाना है। इसके जरिए 2011 में शुरू की गई एकीकृत शिकायत निवारण प्रणाली (IGMS) को ग्राहकों के लिए अधिक सुविधाजनक बनाने के उद्देश्य से उन्नत किया जा रहा है।

कैसे काम करेगा बीमा भरोसा

सभी लेनदेन, विभिन्न संस्थाओं के खिलाफ शिकायतों का पंजीकरण और उनके निपटान तक के काम इस पोर्टल पर होंगे। पोर्टल पॉलिसीधारकों को बीमा कंपनियों के खिलाफ उनकी शिकायतों के निवारण के लिए 13 क्षेत्रीय भाषाओं में शिकायत दर्ज करने देगा। शिकायतकर्ता को शिकायत दर्ज करने में आसानी जो, इसके लिए केवल आठ अनिवार्य जानकारियां देनी होंगी। पोर्टल पर आने वाले शिकायतकर्ताओं को अधिक परेशान न होना पड़े, इसके लिए ‘नई शिकायत दर्ज करें’ और ‘शिकायत की स्थिति को ट्रैक करें’ जैसे विकल्प दिए गए हैं।

See also  कोरोना संक्रमण के बढ़ते हिमाचल प्रदेश के चार जिलों में रात्रि कर्फ्यू, RTPCR रिपोर्ट के साथ ही मिलेगा प्रवेश

अपनी हालिया बोर्ड बैठक में बीमा नियामक ने ग्राहकों और उद्योग दोनों के हित में कई फैसले लिए।मने बीमाकर्ताओं द्वारा शेयरों और ऋणों के माध्यम से पूंजी जुटाने के लिए नियामक की सहमति लेने की आवश्यकता को समाप्त करने का निर्णय लिया।

Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

क्या है ‘एक राज्य, एक RRB’ योजना? एक मई से बनने जा रही हकीकत; बैंकों पर क्या होगा असर

हैदराबाद: भारत सरकार की ‘एक राज्य-एक क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक’ योजना 1 मई, 2025...

Breaking Newsखेल

PSL के खाली स्टेडियम में भी IPL की ही धूम, फैन ने ऐसे उठाया मैच का मजा

इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल का खुमार सब पर चढ़ा है. पूरी...