Home Breaking News Jackie Shroff ने यूपी के सीएम Yogi Adityanath से पॉपकॉर्न के रेट कम करने की रिक्वेस्ट की, बोले- ‘500 रुपये लेते हैं सर’
Breaking Newsमनोरंजनसिनेमा

Jackie Shroff ने यूपी के सीएम Yogi Adityanath से पॉपकॉर्न के रेट कम करने की रिक्वेस्ट की, बोले- ‘500 रुपये लेते हैं सर’

Share
Share

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) दो दिन के मुंबई दौरे पर हैं। इस दौरान उन्होंने फिल्म फ्रैटरनिटी की कई हस्तियों से मुलाकात की। इनमें सुनील शेट्टी (Sunil Shetty) से लेकर जैकी श्रॉफी (Jackie Shroff) समेत कई दिग्गज शामिल थे। सभी ने फिल्म से जुड़े मुद्दों पर अलग-अलग बात कही। इस दौरान जौकी श्रॉफ ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से खास अपील की। उनकी बात सुन सिनेमा लवर्स ही नहीं, बल्कि सोशल मीडिया पर भी कई अन्य लोगों ने तारीफ की है।

जैकी ने की यह रिक्वेस्ट

जैकी श्रॉफ ने अपने अनोखे अंदाज में योगी आदित्यनाथ का वेलकम किया। उन्हें यह कहते हुए सुना जा सकता है, ‘मुंबई में आपका स्वागत है। कभी भी घर का खाना चाहिए, तो हुकुम करना, मिल जाएगा।’ इसके बाद 65 साल के जैकी ने उनसे रिक्वेस्ट की कि सिनेमाघरों के बाहर पॉपकॉर्न बहुत महंगे मिलते हैं, उन्हें कम की जाए। उन्होंने कहा, ‘थिएटर के पॉपकॉर्न की कीमत कम करो सर। 500 रुपये लेते हैं पॉपकॉर्न का।’

‘ऐसा दंड रखना कि इतना नहीं खा सकते’

किशोरी को शराब पिलाकर दुष्कर्म के प्रयास में शिक्षक समेत दो गिरफ्तार

जैकी श्रॉफ ने आगे कहा कि उत्तर प्रदेश में जब सिनेमा हॉल बनेगा, तो उसमें ऐसा दंड रखा जाए कि इतना नहीं खा सकते भाई। खाओ पर पेट न फट जाए। खाओ और खिलाओ लेकिन इतना खाओ कैसे खा सकते हैं यार। पिक्चर बनाएंगे, स्टूडियो बनाएंगे, लेकिन अंदर कौन जाएगा?

See also  आज मोटोरोला वन फ्यूजन + स्मार्टफोन खरीदने का शानदार मौका है, आपको आकर्षक ऑफर मिलेंगे

बॉयकॉट बॉलीवुड पर बोले सुनील शेट्टी

सुनील शेट्टी ने योगी आदित्यनाथ से बॉलीवुड के बहिष्कार की अपील की। उन्होंने कहा, ‘ऑडियंस को वापस थिएटर में बुलाना बहुत जरूरी है। ये जो हैशटैग चल रहा है #BoycottBollywood आपके कहने से ही रुक सकता है। एक गंदी मछली तो सबमें होती ही है, लेकिन उसमें हम सबको आप नहीं गिन सकते कि हम सब ऐसे ही हैं। फिलहाल दर्शकों के दिमाग में यही है कि हिंदी सिनेमा अच्छी जगह नहीं है।’

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...