Home Breaking News जड्डू तुस्सी ग्रेट हो! जिस बैट से चौका ठोक CSK को बनाया चैंपियन, वही कर दिया गिफ्ट
Breaking Newsखेल

जड्डू तुस्सी ग्रेट हो! जिस बैट से चौका ठोक CSK को बनाया चैंपियन, वही कर दिया गिफ्ट

Share
Share

नई दिल्ली: चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल-2023 का खिताब अपने नाम किया. इसी के साथ चेन्नई पांचवीं बार ये ट्रॉफी उठाने में सफल रही. फाइनल में इस टीम ने गुजरात टाइटंस को मात दी. चेन्नई को ये जीत आसानी से नहीं मिली. इस टीम ने आखिरी तक लड़ाई लड़ी और जब लगने लगा था कि चेन्नई जीत हासिल नहीं कर पाएगी तब रवींद्र जडेजा ने आखिरी दो गेंदों पर पासा पलट दिया और चेन्नई को जीत दिलाई. इस जीत के बाद जडेजा ने एक दिल जीतने वाला काम किया है.

आखिरी ओवर में चेन्नई को 13 रनों की दरकार थी.आखिरी ओवर फेंक रहे थे मोहित शर्मा. मोहित ने शानदार गेंदबाजी की और चार गेंदें सटीक यॉर्कर फेंकी. इसके बाद आखिरी दो गेंदों पर चेन्नई को जीत के लिए 10 रन चाहिए थे. जडेजा ने पांचवीं गेंद पर छक्का और चौथी गेंद पर चौका मार चेन्नई को जीत दिलाई.

तोहफे में दिया ये बल्ला

इसके बाद तो चेन्नई की टीम और उसके फैंस का ठिकाना नहीं रहा. पूरा स्टेडियम झूम उठा.जडेजा इस जीत के हीरो बन गए.जीत के बाद जडेजा ने चेन्नई की टीम के साथ इस सीजन ड्रेसिंग रूम शेयर करने वाले अजय मंडल को एक खास तोहफा दिया.जडेजा ने जिस बल्ले से चेन्नई को जीत दिलाई वो उन्होंने अजय को तोहफे में दिया. अजय ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए इस बारे में जानकारी दी.

01 June Ka Panchang: गुरुवार का पंचांग, शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

अजय ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर इस बल्ले की फोटो पोस्ट करते हुए लिखा कि रवींद्र जडेजा ने फाइनल मैच की आखिरी दो गेंदों पर जो 10 रन जिस बल्ले से बनाए थे वो उन्हें तोहफे में दिया है.उन्होंने जडेजा को इसके लिए शुक्रिया कहा. साथ ही चेन्नई फ्रेंचाइजी को भी धन्यवाद दिया जिसने उन्हें जडेजा के साथ ड्रेसिंग रूम शेयर करने का मौका दिया.

See also  OYO होटल में खूनी खेल, बेड पर पड़ी थी शादीशुदा गर्लफ्रेंड की लाश, पंखे से लटका था प्रेमी का शव

कौन है अजय मंडल

अजय मंडल का जन्म मध्य प्रदेश में हुआ था.वह हालांकि घरेलू क्रिकेट में छत्तीसगढ़ के लिए खेलते हैं. अजय ऑलराउंडर हैं. वह बाएं हाथ के स्पिनर हैं और बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं. चेन्नई ने इस सीजन अजय को 20 लाख रुपये की बेस प्राइस में खरीदा था लेकिन वह इस सीजन अपना आईपीएल डेब्यू नहीं कर सके.

Share
Related Articles
Breaking Newsमनोरंजनसिनेमा

उर्वशी रौतेला का ‘मंदिर’ वाला दावा निकला झूठा, तीर्थ पुरोहितों ने जताई कड़ी नाराजगी

रुद्रप्रयाग: उत्तराखंड मूल की बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला ने एक बार फिर से...

Breaking Newsखेल

इन 5 खिलाड़ियों की वजह से घर पर बेइज्जत हुई RCB, चिन्नास्वामी में लगा दी हार की हैट्रिक

आईपीएल के जन्मदिन के मौके पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को हार का...