नई दिल्ली। ठगी के मामले में मंडोली जेल में बंद सुकेश चंद्रशेखर ने आज बुधवार को एक और पत्र लिखा है।
मीडिया को लिखे अपने पत्र में सुकेश ने जेलकर्मियों पर कई आरोप लगाए हैं। उसने कहा कि वह नियम के अनुसार जब जेल के लैंडलाइन नंबर से कॉल करता है तो उसके साथ जेलकर्मी भी होते हैं। यह सब जेल अधिकारियों के निर्देश पर किया जा रहा है।
उल्लेखनीय है कि इससे पहले मंगलवार (16 मई) को सुप्रीम कोर्ट ने महाठग सुकेश चंद्रशेखर की दायर एक याचिका को खारिज कर दिया था। दरअसल सुकेश ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर अपने वकील से हर रोज एक घंटे मुलाकात की अनुमति मांगी थी।
सुकेश चंद्रशेखर को सुप्रीम कोर्ट ने लगाई थी फटकार
सुप्रीम कोर्ट ने जेल में वकीलों से मिलने का समय बढ़ाने वाली याचिका पर सुकेश चंद्रशेखर को फटकार लगाई थी। कोर्ट ने कहा था कि आप हमें वकीलों का नाम दें, हम जेल के अधिकारियों से आपके वकीलों को जेल में रहने की अनुमति देने के लिए कह देंगे। जस्टिस अजय रस्तोगी और बेला एम त्रिवेदी की बेंच ने कहा कि आप जेल नियमों के अनुसार पहले ही वकीलों से मिल रहे हैं। आप कोर्ट में ये किस तरह की बातें कर रहे हैं? क्या आप जेल में विशेषाधिकार चाहते हैं।
सुकेश के वकील ने कहा था कि मेरे मुवक्किल के खिलाफ छह शहरों में 28 मामले लंबित हैं। इनमें 10 से ज्यादा वकील काम कर रहे हैं। उन्हें वकीलों से मिलने के लिए सप्ताह में दो बार केवल 30 मिनट दिए जा रहे हैं, जो पर्याप्त नहीं है। कोर्ट ने कहा कि याचिकाकर्ता ने जो मांग की है, उसकी अनुमति नहीं दी जा सकती। कैदी को रिश्तेदारों या दोस्तों से हफ्ते में दो बार 30 मिनट की मुलाकात करने की अनुमति दी जा सकती है।