Home Breaking News जान्हवी कपूर ने लाइट ग्रीन साड़ी में दिए किलर पोज़, पापा बोनी कपूर ने किया कमेंट ‘अति सुंदर’
Breaking Newsमनोरंजनसिनेमा

जान्हवी कपूर ने लाइट ग्रीन साड़ी में दिए किलर पोज़, पापा बोनी कपूर ने किया कमेंट ‘अति सुंदर’

Share
Share

नई दिल्ली। ‘रूही’, ‘धड़क’, ‘गुंजन सक्सेना द करगिल गर्ल’ जैसी फिल्मों से लोगों का दिल जीतने वाली एक्ट्रेस जान्हवी कपूर फैंस के बीच काफी चर्चा में रहती हैं। अभिनेत्री अक्सर अपने सोशल मीडिया हैंडल पर अपनी प्रोफेशनल लाइफ से जुड़े अपडेट साझा करती रहती हैं। अब उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर लेटेस्ट फोटोशूट की तस्वीर साझा की है, जिसमें वो ट्रेडिशनल लुक में दिख रही हैं।

इस वायरल तस्वीरों को एक्ट्रेस ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर साझा की है। तस्वीरों में जान्हवी कपूर लाइट ग्रीन कलर की प्रिटेंड साड़ी में पोज देते हुए बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं। एक्ट्रेस की इन तस्वीरों उनके चाहने वाले खूब पसंद कर रहे हैं। फोटोज की अभी सोशल मीडिया पर आए हुए कुछ ही मिनट हुए हैं, लेकिन अब तक (खबर लिख जाने तक) डेढ़ लाख से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं।

हाल ही में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा किया था, जिसमें वो साल 1981 में आई रेखा और नसरुद्दीन शाह अभिनीत फिल्म उमराव जान के प्रसिद्ध सॉन्ग इन आंखो की मस्ती पर रेखा के सीन्स को रीक्रिएट कर रही हैं। जान्हवी कपूर के इस वीडियो को सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया गया था।

जान्हवी कपूर की आने वाली फिल्में

बात अगर उनके वर्कफ्रंट की करें तो वो जल्द ही सिद्धार्थ सेन गुप्ता के निर्देशन में बनी फिल्म ‘गुड लक जेरी’ में नजर आने वाली हैं। ये एक कॉमेडी ड्रामा फिल्म है, फिल्म को आनंद एल राय प्रोड्यूस किया है। इसके अलावा वो करण जौहर की फिल्म ‘दोस्ताना 2’ में भी नजर आने वाली हैं। ये फिल्म साल 2008 में आई अभिषेक बच्चन और जॉन अब्राहम की फिल्म ‘दोस्ताना’ का सीक्वल है।

वहीं, जान्हवी करण जौहर के निर्देशन में बनने वाली फिल्म मिस्टर एंड मिसेज माही में अभिनेता राज कुमार राव के साथ मुख्य किरदार में नजर आने वाली हैं। इसके अलावा वो नितेश तिवारी के निर्देशन में बनी रही फिल्म बवाल में अभिनेता वरुण धवन के साथ मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं।

अभिनेत्री को आखिरी बार साल 2021 में रिलीज हुई फिल्म रूही में देखा गया था। इस फिल्म में उन्होंने अभिनेता राजकुमार राव और वरुण शर्मा के साथ मुख्य किरदार निभाया है

See also  कनाडा में हिंदू मंदिर के अध्यक्ष के घर पर हमला, खालिस्तान समर्थकों ने 14 राउंड की फायरिंग
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

नोएडा में पूरी पुलिस चौकी लाइन हाजिर, जानें किस चक्कर में नप गई ‘खाकी’?

ग्रेटर नोएडा। दनकौर क्षेत्र में खनन की सूचना पर पहुंची प्राधिकरण की टीम...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

कांगो में बड़ा हादसा, आग लगने के बाद पलटी नाव, 143 लोगों की मौत, दर्जनों लापता

किंशासा: अफ्रीकी देश डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कांगो में एक भयावह अग्निकांड में 143...