Home Breaking News जानी मास्टर को नहीं मिलेगा नेशनल फिल्म अवॉर्ड, अब जेल से बाहर आना मुश्किल
Breaking Newsमनोरंजनसिनेमा

जानी मास्टर को नहीं मिलेगा नेशनल फिल्म अवॉर्ड, अब जेल से बाहर आना मुश्किल

Share
Share

कोरियोग्राफर जानी मास्टर को मिलने वाले नेशनल अवॉर्ड को मिनिस्टी ऑफ इंफोर्मेशन और ब्रॉडकास्टिंग ने सस्पेंड कर दिया है. कोरियोग्राफर पर रेप के आरोप लगे थे जिसकी वजह से वे काफी समय से जेल में बंद थे. लेकिन नेशनल फिल्म अवॉर्ड सेरेमनी में शामिल होने के लिए इसी हफ्ते उन्हें अंतरिम जमानत दी गई थी.

जानी मास्टर के नाम से मशहूर कोरियोग्राफर का असली नाम शेख जानी बाशा है. उन्होंने फिल्म ‘तिरुचित्रामबलम’ के गाने ‘मेघम करुक्कथा’ के लिए बेस्ट कोरियोग्राफी का नेशनल अवॉर्ड अपने नाम किया था. लेकिन शुक्रवार (4 अक्टूबर) को I&B मंत्रालय के नेशनल फिल्म अवॉर्ड सेल ने एक स्टेटमेंट जारी करते हुए जानी मास्टर का अवॉर्ड सस्पेंड करने की जानकारी दी.

क्यों सस्पेंड हुआ जानी मास्टर का अवॉर्ड

स्टेटमेंट में लिखा था- ‘आरोप की गंभीरता और मामले के विचाराधीन होने के मद्देनजर, काबिल प्राधिकारी ने मिस्टर शेख जानी बाशा को साल 2022 की फिल्म थिरुचित्राम्बलम के लिए बेस्ट कोरियोग्राफी का नेशनल फिल्म अवॉर्ड अगले आदेश तक सस्पेंड करने का फैसला लिया है.’ बता दें कि सेल ने 8 अक्टूबर को नई दिल्ली में होने वाले नेशनल फिल्म अवॉर्ड सेरेमनी में शामिल होने के लिए जानी मास्टर को दिया अपना निमंत्रण भी वापस ले लिया है.

किसने लगाया रेप का आरोप?

जानी मास्टर पर रेप के संगीन आरोप लगे हैं. उनकी असिस्टेंट कोरियोग्राफर रहीं एक महिला ने आरोप लगाया था कि जानी मास्टर ने 2020 में मुंबई की एक वर्क जर्नी के दौरान उसका यौन उत्पीड़न किया और इस बारे में किसी को भी न बताने की धमकी भी दी थी. शिकायत मिलने के बाद साइबराबाद पुलिस ने जानी मास्टर को 19 सितंबर को गोवा में पकड़ लिया था. इसके बाद जानी को हैदराबाद की एक अदालत में पेश किया गया जहां उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

See also  उत्‍तरखंड की बिट‍िया ने जर्मनी चमक बिखेरी, जीता चुनाव शानदार है एकेडमिक रिकार्ड
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...