Home Breaking News श्री राधा मंदिर माधव मंदिर में धूमधाम से मनाई गई जन्माष्टमी मुख्य अतिथि अन्नू खान ने बच्चों को वितरित किए उपहार ।
Breaking Newsउत्तरप्रदेशराज्‍य

श्री राधा मंदिर माधव मंदिर में धूमधाम से मनाई गई जन्माष्टमी मुख्य अतिथि अन्नू खान ने बच्चों को वितरित किए उपहार ।

Share
Share

गाजियाबाद के इंदिरापुरम स्थित जयपुरिया सनराइज सोसाइटी में श्री राधा मंदिर माधव मंदिर मैं धूमधाम से जन्माष्टमी का त्यौहार मनाया गया पिछले 2 दिन से जन्माष्टमी की तैयारी चल रही थी मंदिर को अच्छी तरह सजाया गया, भगवान को नई नई पोशाके पहनाई गई ।

बच्चों ने रंग बिरंगी पोशाको में अभिनय कर सभी श्रोताओं का मन मोह लिया, मंदिर में आए मुख्य अतिथि समाजसेवी अन्नू खान द्वारा सभी अभिनय करें बच्चों को पुरस्कार वितरण किया गया श्रोताओं ने खूब भक्ति में डूब कर नृत्य किया मंदिर के पुजारी प० राहुल तिवारी ने गीत गाए महिलाओं ने ढोलक बजाई वा गीत में साथ दिया मंदिर में राधा कृष्ण की झांकी निकाली गई अपार भीड़ देखने को मिली और भक्तों ने जन्माष्टमी का आनंद उठाया और प्रसाद ग्रहण किया ।

समाजसेवी अन्नू खान ने कहा जन्माष्टमी प्रेम का त्यौहार यह त्यौहार हमे देश मे एकता और भाईचारे से रहने का संकेत देता है श्री राधा माधव मंदिर में आकर मुझे बहुत प्रसन्नता हो रही है, नन्हे बच्चे और उनका अभिनय बिल्कुल श्रीकृष्ण के बाल्य रूप की याद दिलाता है ।

श्री राधा माधव मंदिर के संरक्षक सुशील सैनी ने बताया कि बच्चे काफी उत्साहित थे कई दिन से रिहर्सल कर रहे थे नन्हे मुन्हे बच्चों को भगवान के रूप में देखकर सभी बहुत खुश हुए, जन्माष्टमी के त्यौहार का जयपुरिया सनराइज सोसाइटी व आसपास की सोसाइटी के लोग बड़ी बेसब्री से इंतजार करते है ।

See also  'मेरे जैसा कोई छक्का नहीं मार सकता', मैच विनिंग पारी के बाद ईशान किशन
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...