नई दिल्ली। मध्य दिल्ली के चांदनी महल थाना क्षेत्र स्थित रैन बसेरे में मतांतरण कराने का मामला सामने आया है। इस संबंध में रैन बसेरे के केयरटेकर की शिकायत एफआईआर दर्ज कर पुलिस ने आरोपित मोहम्मद कलीम को गिरफ्तार कर लिया है।
आरोपित रैन बसेरे में रहने वाले एक युवक का मतांतरण करा चुका है, जबकि केयरटेकर समेत तीन पर इस्लाम धर्म अपनाने का दबाव कई वर्षों से बना रहा था। फिलहाल चांदनी महल थाना पुलिस आरोपित से पूछताछ कर रही है। बताया जा रहा है कि आरोपित कई अन्य हिंदू युवकों के संपर्क में था।
दर्ज की गई एफआईआर के अनुसार, तुर्कमान गेट स्थित दिल्ली शहरी आश्रय बोर्ड का रैन बसेरा है। इस रैन बसेरे को एसपीवाइएम नामक संस्था चलाती है। वहां पर काम करने वाले केयरटेकर की मुलाकात चार पांच वर्ष पहले मोहम्मद कलीम से हुई। वह पहले लाल गली स्थित रैन बसेरे में रहा करता था। उसके बाद जब केयरटेकर तुर्कमान गेट के रैन बसेरा में तैनात हुआ तो वह यहां पर पहले से रहने वाले फिरोज और जीशान से मिलने आया करता था।
यूट्यूब वीडियो दिखाकर किया ब्रेनवॉश
शिकायत में बताया गया कि कलीम केयरटेकर को काम शुरू करने से पहले इस्लाम धर्म से संबंधित शब्दों का उच्चारण करने को कहता। यू ट्यूब पर इस्लाम धर्म से संबंधित वीडियो दिखाता था और कहता था कि हिंदू धर्म में कोई विशेषता नहीं है। वीडियो के माध्यम से हिंदू धर्म के बहिष्कार करने को कहता था।
मोहम्मद कलीम ने हाल ही में संजीव कुमार नाम के युवक को मतांतरण कराया है, और उसका नाम अब्बास रखा है। रैन में वह दो अन्य युवक सुजीत कुमार और विक्की शर्मा पर कलीम इस्लाम अपनाने का दबाव बना रहा था।
शादी, पैसा और सरकारी नौकरी का दिया लालच
मोहम्मद कलीम केयर टेकर को इस्लाम धर्म अपनाने पर शादी कराने, एक लाख रुपये देने और सरकारी नौकरी लगवाने की बात कही थी।
कई बार की पुलिस से शिकायत
कलीम कई वर्षों से केयर टेकर को इस्लाम धर्म अपनाने का दबाव बना रहा था। पीड़ित ने कई बार पुलिस से इसकी शिकायत भी की थी। पुलिस कर्मियों के हस्तक्षेप के बाद वह बार-बार माफी मांग लिया करता था, लेकिन गत कुछ दिनों वह केयरटेकर काफी परेशान कर रहा था, इतना ही नहीं आरोपित ने दबाव बनाने के लिए कमला मार्केट थाने में पीड़ित पर फर्जी मुकदमा भी दर्ज कराया है। ऐसे में परेशान होकर उन्होंने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई।