Home Breaking News पत्नी के इंस्टाग्राम फॉलोवर्स से जलता था पति, बंद कार में बच्चों के सामने गला घोंटकर मार डाला
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

पत्नी के इंस्टाग्राम फॉलोवर्स से जलता था पति, बंद कार में बच्चों के सामने गला घोंटकर मार डाला

Share
Share

उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले में सनसनीखेज वारदात सामने आई है. एक कलयुगी पति ने एक्सप्रेस-वे पर पत्नी का कार के अंदर गला घोंटकर हत्या कर दी. बच्चों ने आंख के सामने मां की मौत का मंजर देखा तो उनकी रूह कांप उठी. लगभग 15 साल पूर्व दोनों ने लव मैरिज की थी. फिलहाल पुलिस ने मृतका के पिता की शिकायत पर कार्रवाई शुरू कर दी है. घटना सुल्तानपुर जिले के कूरेभार थाना क्षेत्र के सेऊर गांव की है.

जानकारी के मुताबिक उन्नाव जिले के सफीपुर निवासी राहुल मिश्र (37 वर्ष) ने साल 2008 में रायबरेली जिले के मील एरिया थाना क्षेत्र निवासी मोनिका गुप्ता (32 वर्ष) के साथ लव मैरिज की थी. मोनिका के पिता उमाशंकर ने बताया कि राहुल उनकी पुत्री के चरित्र पर शुरू से ही शक करता था. इस बात को लेकर दोनों में झगड़ा हुआ करता था.

हत्या के बाद बच्चों को लेकर गाड़ी में ही बैठा रहा सनकी पति

बताया जा रहा है कि राहुल फैमली को लेकर लखनऊ में रहता था. बीती रात वो इनोवा कार से पत्नी व दो बच्चों को लेकर लखनऊ से रायबरेली जाने के लिए निकला था. उधर न जाकर वो गाड़ी लेकर पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर मुजेश चौराहे के पास उतरा. कार को साइड में लगाकर दोनों बच्चों के सामने राहुल ने गाड़ी के अंदर पत्नी का गला दबाकर मार डाला. इसके बाद वह बच्चों को लेकर गाड़ी में ही बैठा रहा. बच्चों की उम्र 12 साल और 5 साल है.

15 अगस्त को 131 मीटर तिरंगे के साथ निकलेगी विशाल तिरंगा यात्रा – सुनील प्रधान

संदिग्ध अवस्था में मिली कार

See also  जापान की राजधानी टोक्यो में भूकंप के शक्तिशाली झटके, 30 से अधिक लोग घायल

इस हत्या का खुलासा तब हुआ जब एक्सप्रेस-वे से यूपीडा की गश्त करने वाली टीम वहां से गुजरी. गश्त करने वाली टीम को एक्सप्रेस-वे पर संदिग्ध अवस्था में कार दिखाई दी. टीम ने जब पास जाकर देखा को कार के अंदर एक आदमी और 2 बच्चे बैठे हुए थे. एक औरत का शव गाड़ी के अंदर पड़ा हुआ था. यह देख गश्त करने वाली टीम हैरान रह गई.

पुलिस ने जबरन गाड़ी खुलवाकर हत्यारे पति को किया अरेस्ट

उन्होंने कार के अंदर बैठे शख्स से गाड़ी खोलने को कहा पर उसने ऐसा करने से मना कर दिया. टीम के कहने के बावजूद उसने गाड़ी नहीं खोली. इसके बाद पुलिस को इस घटना की जानकारी दी गई. पुलिस ने जबरन गाड़ी का दरवाजा खुलवाया. पुलिस ने गाड़ी के अंदर से एक महिला का शव बरामद किया. बच्चों ने पुलिस को बताया कि पापा ने ही मां का गलादबा कर हत्या की है. इसके बाद हत्यारे पति को पुलिस ने मौके से ही गिरफ्तार कर लिया.

Share
Related Articles