इकौना (श्रावस्ती)। बौद्ध परिपथ पर अढुआपुर के निकट बेसहारा मवेशी को बचाने के चक्कर में कार पेड़ से टकराकर सड़क किनारे खाई में पटल गई। इसमें सवार एक महिला, एक युवती व दो बच्चों समेत छह लोगों की मौत हो गई, जबकि घायल चालक का इलाज इकौना सीएचसी में चल रहा है।
नेपाल गंज के त्रिभुवन चौक निवासी वैभव गुप्ता सात लोगों के साथ कार से शनिवार को बलरामपुर शहर स्थित रिश्तेदारी में आए थे। शनिवार की रात लगभग साढ़े आठ बजे वापस नेपालगंज जा रहे थे। इसी दौरान इकौना क्षेत्र के अढुआपुर के निकट बौद्ध परिपथ बेसहारा मवेशी को बचाने के चक्कर में कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराकर सड़क किनारे खाईं में पलट गई।
सूचना पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक महिला नाथ उपाध्याय ने कटर से कार का दरवाजा कटवाकर घायलों को बाहर निकलवाया। एंबुलेंस की मदद से इकौना सीएचसी भेजवाया। यहां चिकित्सकों ने दो बच्चों, एक महिला, युवती नीति, नीलांश गुप्ता समेत पांच को मृत घोषित कर दिया। हालत नाजुक देख वैभव को जिला अस्पताल बहराइच रेफर कर दिया। यहां उसकी भी मौत हो गई। घायल चालक अजय मिश्रा निवासी बरोहरा, नानपारा बहराइच का इलाज सीएचसी में चल रहा है।