Home Breaking News एक और सुसाइड नोट मिलने से जेई की मौत की गुत्थी फिर उलझी
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

एक और सुसाइड नोट मिलने से जेई की मौत की गुत्थी फिर उलझी

Share
Share

लखनऊ। जानकीपुरम गांव में पत्नी और बेटी समेत आत्महत्या करने वाले नलकूप विभाग के जेई शैलेंद्र कुमार की मौत की गुत्थी एक और सुसाइड नोट मिलने से उलझ गई है। पुलिस को जो दूसरा सुसाइड नोट मिला है। उसमें शैलेंद्र ने अपने चचेरे भाई राजू पर गंभीर आरोप लगाए हैं। आरोप है कि राजू ने बीकेटी स्थित 54 हजार वर्ग फीट जमीन में धांधली की। उसके कई प्लाट गलत तरीके से बेचे।

प्लाट बिक्री के कुछ रुपये तो शैलेंद्र की पत्नी गीता के खाते में डाले और बाकी रकम हड़प कर धांधली की। जानकारी होने पर जेई ने अपने जीवन काल में जब विरोध किया तो राजू ने गोलमोल जवाब दिया। एडीसीपी उत्तरी अनिल यादव ने बताया कि सुसाइडनोट को फोरेंसिक साइंस लैब में हैंड राइटिंग एक्सपर्ट के पास जांच के लिए भेजा गया है।

वहीं, राजू से संपर्क करने का प्रयास किया गया तो उसका नंबर स्विच आफ है। उसके बारे में जानकारी की गई तो पता चला कि वह घर में नहीं हैं कहीं निकल गया है। राजू की तलाश की जा रही है। इसके साथ ही उसके भी मोबाइल की काल डिटेल्स निकलवाई जा रही है।

गीता के नाम से तीन बैंक खाते, पड़ताल शुरू : पुलिस की पड़ताल में पता चला कि जेई की पत्नी गीता के तीन बैंक खाते हैं। पुलिस दीनों बैंक खातों का ब्योरा जुटा रही है। किस खाते में कब और कितनी रकम आयी है। कहां कहां से ट्रांसफर हुई है। इसके साथ ही कई अन्य बिंदुओं पर जांच चल रही है। उधर, बाराबंकी में रहने वाले आरोपित संतोष शुक्ला और बीकेटी स्थित जमीन दिलवाने वाले आरोपित का अबतक पुलिस की टीम सुराग नहीं लगा पाई है।

See also  युवक को कंटीले तार पर लटकाकर जिंदा जलाया: आम के बाग में मिला अधजला शव, बॉडी पर चिपके मिले जले हुए कपड़े

चोरों की तलाश, सीसी कैमरे खंगाल रही पुलिस : उधर, जेई के घर हुई चोरी के मामले में पुलिस टीम घटनास्थल और मुख्य मार्गों पर लगे सीसी कैमरे खंगाल रही है। हालांकि पुलिस अभी तक चोरों का कोई सुराग नहीं लगा सकी है। उल्लेखनीय है मंगलवार को जब जेई का परिवार जानकीपुरम स्थित आवास पर पहुंचा तो पता चला कि घर में चोरी हुई है।

Share
Related Articles
Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

पोप फ्रांसिस का 88 साल की आयु में निधन, वेटिकन सिटी में ली अंतिम सांस

वेटिकन सिटी: पोप फ्रांसिस का सोमवार को निधन हो गया है। वेटिकन...