Home Breaking News जेट एयरवेज की फ्लाइट फिर से भरेगी उड़ानें, मिला यह अहम अप्रूवल
Breaking Newsव्यापार

जेट एयरवेज की फ्लाइट फिर से भरेगी उड़ानें, मिला यह अहम अप्रूवल

Share
Share

नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने Jet Airways को सिक्योरिटी क्लियरेंस (सुरक्षा मंजूरी) दे दिया है। कंपनी ने एयर आपरेटर सर्टिफिकेट प्राप्त करने के लिए जरूरी परीक्षण उड़ान भी सफलतापूर्वक पूरी कर ली है। जेट एयरवेज ने गुरुवार को परीक्षण उड़ान का संचालन हैदराबाद एयरपोर्ट से किया था। बाकी बची औपचारिकताएं पूरी करने के बाद विमानन कंपनी अगले कुछ महीनों में वाणिज्यिक उड़ानों का परिचालन शुरू कर सकेगी।

जालान-कालराक कंसोर्टियम वर्तमान में जेट एयरवेज का प्रमोटर है। पहले इस कंपनी का स्वामित्व नरेश गोयल के पास था। 17 अप्रैल, 2019 से जेट एयरवेज का संचालन बंद है। नागरिक उड्डयन मंत्रालय द्वारा छह मई को एयरलाइन को भेजे गए एक पत्र में गृह मंत्रालय द्वारा सिक्योरिटी क्लियरेंस देने की जानकारी दी गई। यह पत्र विमानन सुरक्षा नियामक डीजीसीए और विमानन संरक्षा नियामक बीसीएएस को भी भेजा गया है। सफल परीक्षण उड़ान के बाद एयरलाइन को अब प्रूविंग उड़ान का संचालन करना होगा। जिसके बाद नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) एयर आपरेटर प्रमाणपत्र देगा।

प्रूविंग उड़ानें वाणिज्यिक उड़ान के समान होती हैं। हालांकि इसमें यात्री के तौर पर डीजीसीए और एयरलाइन के अधिकारी बैठते हैं। इस उड़ान में केबिन क्रू भी होता है। भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआइ) के नेतृत्व में कर्जदाताओं के कंसोर्टियम ने 8,000 करोड़ रुपये से अधिक के बकाया वसूली के लिए जून 2019 में एक दिवालिया याचिका दायर की थी। अक्टूबर 2020 में, एयरलाइन की कमेटी आफ क्रेडिटर्स (सीओसी) ने समाधान प्रक्रिया को मंजूरी दी। इस योजना को ब्रिटेन की कालराक कैपिटल और संयुक्त अरब अमीरात स्थित उद्यमी मुरारी लाल जालान के कंसोर्टियम ने पेश किया था। जून 2021 में इस समाधान योजना को नेशनल कंपनी ला ट्रिब्यूनल ने भी मंजूरी दे दी थी।

See also  गायब बिल्डर विक्रम त्यागी को लेकर निकाला कैंडल मार्च , 2 महीने बाद भी लापता
Share
Related Articles
Breaking Newsराष्ट्रीय

महाराष्ट्र की राजनीति से बड़ी खबर, राज ठाकरे ने उद्धव से गठबंधन के लिए बढ़ाया हाथ, क्या कहा?

मुंबई: महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) प्रमुख राज ठाकरे ने भाई और शिवसेना (यूबीटी)...

Breaking Newsव्यापार

करोड़ो मोबाइल यूजर्स को फिर लगेगा बड़ा झटका, इस महीने से महंगे हो सकते हैं रिचार्ज

हैदराबाद: देश में मोबाइल ग्राहक पहले से ही महंगे रिचार्ज प्लान से परेशान...