Home Breaking News CM के शपथ ग्रहण से पहले लखनऊ की सड़कों पर ई-रिक्शे में घूमते दिखे जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह, पढ़ें पूरी खबर
Breaking Newsउत्तरप्रदेशराजनीतिराज्‍य

CM के शपथ ग्रहण से पहले लखनऊ की सड़कों पर ई-रिक्शे में घूमते दिखे जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह, पढ़ें पूरी खबर

Share
Share

नोएडा। योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश में लगातार दूसरी बार भाजपा की सरकार बनने जा रही है। वह आज शाम 4 बजे लखनऊ के इकाना स्टेडियम में मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। इस बीच, शपथ ग्रहण कार्यक्रम के एक दिन पहले बृहस्पतिवार की शाम को जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह लखनऊ की सड़कों पर ई-रिक्शे में घूमते हुए नजर आए। मंत्रिमंडल में शामिल होने को लेकर राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि गौतमबुद्ध नगर के तीनों विधायकों में से एक को मंत्री बनाया जा सकता है। इस चर्चा में पहले पायदान पर जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह का नाम है।

जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह की गिनती मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सबसे करीबी विधायकों में होती है। स्वयं मुख्यमंत्री ने जेवर आकर चुनावी जनसभा की थी। सभा के बाद मुख्यमंत्री धीरेंद्र सिंह के घर भी गए थे। ठाकुर समाज में भी धीरेंद्र सिंह का कद बड़ा है। जेवर में अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के साथ ही प्रदेश सरकार अरबों रुपये का विकास कार्य करा रही है। सभी बातों को देखते हुए मंत्री पद की दौड़ में उनका नाम पहले पायदान पर है। राजनीतिक गलियारों में यह चर्चा जोरों पर है कि उनका मंत्री बनना तय है।

बता दें कि मंत्रिमंडल में सभी जातियों का समीकरण साधने पर मंथन चल रहा है। सूत्रों के अनुसार पार्टी की एक विशेष टीम पिछले कुछ दिनों से एक-एक विधायक के नाम व काम पर मंथन कर रही है। वहीं कुछ विधायकों को मंत्री बनाए जाने के लिए पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की ओर से भी नाम भेजे गए हैं।

See also  ट्विटर पर एक दूसरे से भिड़े अखिलेश और केशव मौर्य, अखिलेश बोले- क्या राज छिपा रहे हैं, जो इतना मुस्कुरा रहे हैं

गौरतलब है कि भारतीय जनता पार्टी ने गौतमबुद्ध नगर में क्लीन स्वीप करते हुए लगातार दूसरी बार तीनों विधानसभा सीटों पर जीत दर्ज की है। तीनों ही विधायकों ने पिछली बार के मुकाबले अधिक वोटों से जीत हासिल की है। जेवर विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी धीरेंद्र सिंह ने 56 हजार से ज्‍यादा वोटों के अंतर से जीत दर्ज की थी। इससे पहले इस सीट पर भाजपा के मौजूदा विधायक का मुकाबला रालोद के अवतार सिंह भड़ाना और बसपा के नरेंद्र भाटी से माना जा रहा था। इन सीट पर सपा-रालोद गठबंधन और बसपा प्रत्याशी मुकाबले को त्रिकोणीय बनाने का प्रयास अवश्य कर रहे थे, लेकिन जेवर में एयरपोर्ट, फिल्म सिटी, मेडिकल डिवाइस पार्क जैसी योजनाओं के कारण यहां विकास लोगों के बीच बड़ा मुद्दा रहा।

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...