Home Breaking News झांसी मेडिकल कॉलेज अग्निकांड: रेस्क्यू किए गए 3 और बच्चों की मौत, संख्या बढ़कर 15 हुई
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

झांसी मेडिकल कॉलेज अग्निकांड: रेस्क्यू किए गए 3 और बच्चों की मौत, संख्या बढ़कर 15 हुई

Share
Share

झांसी के महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज में शुक्रवार रात एनआईसीयू वार्ड में लगी आग में बचाए गए 39 बच्चों में से बुधवार शाम तक तीन और बच्चों की मौत हो गई, जिससे मृतकों की संख्या बढ़कर 15 हो गई है. मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉक्टर नरेंद्र सिंह सेंगर ने जानकारी देते हुए बताया कि मंगलवार रात से बुधवार शाम के बीच इन तीन बच्चों की मृत्यु हुई है.

उन्होंने बताया कि आग की घटना में पहले दम घुटने और झुलसने से 10 बच्चों की मौत हुई थी, जबकि हाल ही में जान गंवाने वाले पांच बच्चे गंभीर बीमारियों से ग्रस्त थे. इनमें से एक बच्चे का जन्म के समय वजन मात्र 800 ग्राम था, जबकि दूसरे बच्चे के दिल में छेद था.

शुक्रवार रात लगी थी आग

महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज के एनआईसीयू वार्ड में शुक्रवार रात भीषण आग लगने से 10 नवजात शिशुओं की मौत हो गई थी. घटना के सूचना के बाद पुलिस और सेना के जवान मौके पर पहुंचे थे. आग इतनी भीषण थी इसके लपटों के चलते जवान अंदर नहीं जा सके थे, लेकिन बाद में खिड़कियां और दरवाजे तोड़कर उन्होंने कुछ बच्चों को बचाने में सफलता पाई थी.

घटना के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संज्ञान लेते हुए मृत बच्चों के परिजनों को पांच पांच लाख और घायल बच्चों के परिजनों को 50-50 हजार रुपये की सहायता राशि की ऐलान किया था. सहायता राशि पर जानकारी देते हुए झांसी के डीएम अविनाश कुमार ने बताया कि 10 में से 9 बच्चों के परिजनों को खाते में धनराशि भेजा जा चूकि है.

See also  23 अगस्त को मनाया जाएगा 'नेशनल स्पेस डे, चांद पर होगा 'शिवशक्ति' और 'तिरंगा' पॉइंट; PM Modi ने किया नामकरण

मजिस्ट्रियल जांच के भी आदेश

घटना के बाद उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने मेडिकल कॉलेज का दौरा किया था और मृत बच्चों के परिजनों से मुलाकात की थी. उन्होंने घटना को बेहद दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा था कि सरकार मृतकों की पहचान सुनिश्चित करने के लिए परिजनों के साथ मिलकर प्रयास कर रही है.

डीप्टी सीएम ने इस मामले में जांच का आदेश देते हुए कहा था कि इसकी तीन स्तरों पर जांच होगी. स्वास्थ्य विभाग घटना की प्रशासनिक जांच करेगा, इसके अलावा पुलिस प्रशासन भी की जांच करेगा और अग्निशमन विभाग अलग से जांच करेगा. पाठक ने इस घटना की मजिस्ट्रियल जांच के भी आदेश दिए थे.

Share
Related Articles
Breaking Newsमनोरंजनसिनेमा

उर्वशी रौतेला का ‘मंदिर’ वाला दावा निकला झूठा, तीर्थ पुरोहितों ने जताई कड़ी नाराजगी

रुद्रप्रयाग: उत्तराखंड मूल की बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला ने एक बार फिर से...

Breaking Newsखेल

इन 5 खिलाड़ियों की वजह से घर पर बेइज्जत हुई RCB, चिन्नास्वामी में लगा दी हार की हैट्रिक

आईपीएल के जन्मदिन के मौके पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को हार का...