Home Breaking News Jio ने बनाया एक और रेकॉर्ड, पहली बार किसी कंपनी ने हासिल की यह उपलब्धि
Breaking Newsव्यापार

Jio ने बनाया एक और रेकॉर्ड, पहली बार किसी कंपनी ने हासिल की यह उपलब्धि

Share
Share

नयी दिल्ली । रिलायंस जियो देश में 40 करोड़ ग्राहक का आंकड़ा पार करने वाली देश की पहली दूरसंचार सेवा कंपनी बन गयी है।दूर संचार विनियामक ट्राई की एक रपट के अनुसार कंपनी ने जुलाई में शुद्ध रूप से 35 लाख नए ग्राहक जोड़े। रपट के मुताबिक कुल देश में कुल दूरसंचार ग्राहकों की संख्या जुलाई थोड़ी बढ कर 116.4 करोड़ हो गयी। जुलाई में यह संख्या 116 करोड़ थी। भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण (ट्राई) की ताजा रपट के अनुसार जुलाई में मोबाइल फोन कनेक्शन बढ़ कर 114.4 करोड़ हो गए। जून में यह संख्या 114 करोड़ थी। इनमें शहरी और ग्रामीण क्षेत्र के कनेक्शन क्रमश:61.9 करोड़ और52.1 करोड़ थे। स्थिर लाइन कनेक्शन की संख्या कई वर्ष बाद जुलाई में हल्की बढ कर1,98,20,419 हो गयी। इसमें जियो और अन्य निजी कंपनियों का बड़ा योगदान रहा।

इस दौरान सरकारी क्षेत्र की भारत संचार निगम लि. और एमटीएनएल तथा रिलायंस कम्यूनिकेशन्स तथा टाटा टेली सविसेज के स्थिर लाइन कनेक्शनों की संख्या में गिरावट का सिलसिला बना रहा। भारत के मोबाइल बाजार में रिलायंस जियो का हिस्सा 40,08,03,819 ग्राहकों के साथ35.03 प्रतिशत पर पहुंच गया है। भारती एयरटेल ने जुलाई में 32.6 बीएसएनएल ने 3.88 लाख मोबाइल ग्रहक जोड़े। इसी दौरान वोडाफोन ने37 लाख से अधिक और एमटीएनएल ने 5,457 लाख मोबाइल ग्रहाक गंवाए। आलोच्य माह में ब्राडबैंड कनेक्शन की संख्या 1.03 प्रतिशत बढ़ कर 70.54 करोड़ हो गयी। जून में यह69.82 करोड़ थी।

See also  ज्ञानवापी शिवलिंग मामले में सुप्रीम कोर्ट 14 अप्रैल को करेगा सुनवाई, मस्लिम पक्ष ने दाखिल की थी याचिका
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...