Home Breaking News ग्रेटर नोएडा में 7 साल तक की 15 हजार रुपये की नौकरी, 4 साल में बन गया 50 करोड़ का मालिक
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

ग्रेटर नोएडा में 7 साल तक की 15 हजार रुपये की नौकरी, 4 साल में बन गया 50 करोड़ का मालिक

Share
Share

ग्रेनो वेस्ट: अमेरिकी नागरिकों की बंद स्वास्थ्य बीमा पालिसी को चालू कराने के नाम पर करोड़ों की ठगी करने वाले 24 लोगों को एसटीएफ ने बिसरख थाना पुलिस की मदद से शनिवार को गिरफ्तार किया है। ये आरोपी ग्रेनो वेस्ट की महागुन मायवुड्स सोसायटी में कॉल सेंटर के जरिये विदेशियों को ठग रहे थे। इनके कब्जे से लग्जरी गाड़ियां व अन्य सामान बरामद किया गया है।

अडिशनल एसपी एसटीएफ राजकुमार मिश्रा ने बताया कि अमेरिका के रहने वाले समीर ने ईमेल के माध्यम से शिकायत की थी कि एक व्यक्ति ने उन्हें फोन कर पॉलिसी के नाम पर ठगा है। उसके बैंक ऑफ अमेरिका के खाते से करीब पचास लाख से अधिक की रकम हॉन्गकॉन्ग के एचएसबीसी बैंक के खाते में ट्रांसफर कर दी गई।

ठगी के लिए दिल्ली-एनसीआर के पते पर पंजीकृत मोबाइल नंबर का प्रयोग किया गया। जांच शुरू हुई तो पता चला कि ठगी अंकुर गुप्ता नाम के युवक ने की है। पुलिस उसकी लोकेशन ट्रेस करते हुए शनिवार दोपहर ग्रेनो वेस्ट स्थित महागुन मायवुड सोसायटी पहुंची। फ्लैट के अंदर देखा तो पुलिस टीम के होश उड़ गए।

पकड़े गए आरोपियो की पहचान अंकुर गुप्ता सरगना, तरुण, हिमांशु, आशीष झा, शुभम, संजय कुमार, अंकुश, विक्रांत कुमार, अतुल कौशिक, चेतन, वरुण सूद, सौरभ, नीरज तोमर, शेखर पांडेय, अर्जुनपाल, विजय शर्मा, कृषानू कोले, अजय कुमार, गौरव जैन, रवि, शुभम सिंह, सुरेश, मंजर इमाम, सुमित सिंह के रूप में हुई है। सभी दिल्ली, गाजियाबाद व हापुड़ के रहने वाले हैं।

आरोपियों तक ऐसे पहुंचती थी रकम

आरोपी अंकुर गुप्ता डार्क वेब व टेलीग्राम ऐप से कॉल जनरेटिंग हैकर्स के संपर्क में आया। उनके पास अमेरिकी नागरिकों का डेटा रहता है। इस डेटा से एसएमएस ब्लास्टिंग, ईमेल ब्लास्टिंग से विदेशी नागरिकों के मोबाइल व उनके ईमेल पर अटैक किया जाता था। विदेशी नागरिकों को संदेश भेजा जाता व कॉल की जाती थी।

See also  ग्रेटर नोएडा की सोसायटी में सुरक्षा गार्ड को पीटने की एक और घटना, देखिये पूरी खबर

ठगी करने के बाद रकम बिटकॉइन, जेले गिफ्ट कार्ड, कैश ऐप के जरिये हॉन्गकॉन्ग के बैंक खाते में ट्रांसफर की जाती थी। इसके बदले अंकुर क्रिप्टो करंसी के माध्यम से उन लोगों को पेमेंट करता था। इसके बाद रकम अंकुर व तरुण के खातों में पहुंचती थी।

यह हुआ बरामद

एमजी हेक्टर कार, मर्सिडीज कार, टस्कन कार, बलेनो, ब्रेजा, स्कोडा, स्विफ्ट डिजायर, 23 लैपटाप, 36 मोबाइल, छह प्रिंटर, व विदेशी मुद्रा मिली है।

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

नोएडा में पूरी पुलिस चौकी लाइन हाजिर, जानें किस चक्कर में नप गई ‘खाकी’?

ग्रेटर नोएडा। दनकौर क्षेत्र में खनन की सूचना पर पहुंची प्राधिकरण की टीम...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

कांगो में बड़ा हादसा, आग लगने के बाद पलटी नाव, 143 लोगों की मौत, दर्जनों लापता

किंशासा: अफ्रीकी देश डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कांगो में एक भयावह अग्निकांड में 143...