Home Breaking News जोस बटलर ने शतक जड़ते ही रचा इतिहास, विराट कोहली के स्पेशल रिकॉर्ड की बराबरी की
Breaking Newsखेल

जोस बटलर ने शतक जड़ते ही रचा इतिहास, विराट कोहली के स्पेशल रिकॉर्ड की बराबरी की

Share
Share

नई दिल्ली। राजस्थान रायल्स के ओपनर बल्लेबाज जोस बटलर ने आरसीबी के खिलाफ क्वालीफायर 2 में गजब की पारी खेली और नाबाद शतक लगाते हुए अपनी टीम को फाइनल में पहुंचा दिया। ये जोस बटलर का आइपीएल 2022 का चौथा शतक रहा तो वहीं ये उनके आइपीएल क्रिकेट करियर का पांचवां शतक था।

जोस बटलर की शतकीय पारी

आरसीबी के खिलाफ जोस बटलर ने अपना शतक 59 गेंदों पर 5 छक्के और 10 चौकों की मदद से पूरा किया। जोस बटलर ने इस मैच में 60 गेंदों पर 6 छक्के व 10 चौकों की मदद से नाबाद 106 रन बनाए और उनका स्ट्राइक रेट 176.67 का रहा। बटलर ने अपनी इस पारी के दम पर राजस्थान को आरसीबी पर आसान जीत दिलाई और टीम को फाइनल में पहुंचा दिया।

बटलर ने की विराट कोहली की बराबरी

जोस बटलर ने आइपीएल के इस सीजन में चार शतक लगाए और उन्होंने विराट कोहली की बराबरी कर ली। इससे पहले विराट कोहली ने साल 2016 में चार शतक लगाए थे। इसके साथ ही बटलर ने कोहली के एक और रिकार्ड की बराबरी की। इस लीग में बटलर का ये पांचवां शतक था तो वहीं कोहली ने भी आइपीएल में अब तक 5 शतक लगाए हैं। आइपीएल में सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकार्ड क्रिस गेल के नाम पर दर्ज है जिन्होंने 6 शतक लगाए हैं।

जोस बटलर का आइपीएल 2022 में प्रदर्शन 

जोस बटलर आइपीएल 2022 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने अब तक खेले 16 मैचों में 58.85 की औसत से 824 रन बनाए हैं और उनका स्ट्राइक रेट 151.47 का रहा है। बटलर ने इस सीजन में अब तक चार शतक और चार अर्धशतक लगाए हैं। वहीं उन्होंने इन मैचों में 78 चौके व 45 छक्के जड़े हैं जबकि उनका बेस्ट स्कोर 116 रन रहा है। जोस बटलर डेविड वार्नर और विराट कोहली के बाद आइपीएल के एक सीजन में 800 रन बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज बने।

See also  टीम इंडिया की वेस्टइंडीज पर लगातार 12वीं सीरीज जीत, अक्षर पटेल की तूफानी फिफ्टी
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

9 साल का इश्क, लव मैरिज और बेटियों के सामने बीवी का कत्ल… अब नए हत्याकांड से दहल उठा मेरठ

ब्रह्मपुरी क्षेत्र के माधवपुरम सेक्टर-3 में टैक्सी चालक मोहित शर्मा ने शुक्रवार...

Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

पत्नी ने मेरठ के नीले ड्रम की याद दिला पति को दी हत्या की धमकी, FIR

वाराणसी। ‘साहब बचाइए, पत्नी मेरी नौकरी के लिए साले के साथ मिलकर हत्या...