Home Breaking News फतेहपुर में पत्रकार की चाकू से गोदकर हत्या, साथी भी गंभीर रूप से घायल, 9 नामजद समेत 16 पर केस किया दर्ज
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

फतेहपुर में पत्रकार की चाकू से गोदकर हत्या, साथी भी गंभीर रूप से घायल, 9 नामजद समेत 16 पर केस किया दर्ज

Share
Share

उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र में एक पत्रकार की चाकू से हमला कर हत्या कर दी गई. वहीं, इस हमले में उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना की जानकारी मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गई. फिलहाल, पुलिस ने इस मामले में दर्जन भर से अधिक लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है. वहीं, चार आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया है.

फतेहपुर पुलिस ने गुरुवार (31 अक्टूबर) को जानकारी देते हुए बताया कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि पत्रकार दिलीप सैनी और उसके साथी पर हमले का कारण भूमि विवाद हो सकता है.  हालांकि,जांच-पड़ताल की जा रही है. घायल साथी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

न्यूज एजेंसी के मुताबिक, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) विजय शंकर मिश्रा ने कहा फतेहपुर जिला स्तरीय संवाददाता दिलीप सैनी (45) पर शहर के सदर कोतवाली क्षेत्र में भिटौरा बाईपास के पास बुधवार रात कुछ लोगों ने चाकू से हमला किया था. दिलीप के बचाव में आए उनके सहयोगी शाहिद खान भी हमले में घायल हो गए. दिलीप सैनी की इलाज के दौरान कानपुर के हैलट अस्पताल में मौत हो गई, जबकि शाहिद का अभी भी इलाज चल रहा है.

एएसपी ने बताया कि पत्रकार की पत्नी की शिकायत के आधार पर सात नामजद और कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है और उनमें से चार को गिरफ्तार कर लिया गया है. फिलहाल, मामले की जांच जारी है और दोषियों पर सख्त एक्शन लिया जाएगा.

प्राप्त जानकारी के अनुसार,  फतेहपुर जिले के चक बिसौली निवासी दिलीप सैनी लखनऊ के राजाजीपुरम में पत्नी और परिवार के साथ रहते थे. वह एक न्यूज एजेंसी के लिए लंबे समय से फतेहपुर में रिपोर्टिंग करते थे. दिलीप सैनी फतेहपुर में रहने के दौरान भिटौरा रोड पर बिसौली के पास ही अपने एक यार्ड में रुकते थे. आरोप है कि बुधवार देर रात करीब 12 बजे मामूली विवाद में करीब 15 लोगों ने यार्ड में हमला बोल दिया.

See also  1 साल में गटक गए 1652 करोड़ रुपये की शराब, यूपी का यह जिला जाम छलकाने में अव्वल

तोड़फोड़ के दौरान वहां मौजूद पत्रकार दिलीप सैनी को चाकू मार दिया गया. बीच बचाव में पत्रकार के साथी शाहिद खान पर भी धारदार हथियार से हमला बोल दिया और मौके से फरार हो गए. यार्ड में मौजूद अन्य लोग दोनों घायलों को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे. जहां डॉक्टरों ने हालत नाजुक देखते हुए कानपुर रेफर कर दिया. जहां पत्रकार ने दम तोड़ दिया. वहीं शाहिद का इलाज हैलट कानपुर में जारी है. बाद में परिजनों ने हत्यारों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग करते हुए मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. पुलिस के काफी समझाने के बाद माने और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा.

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...