Home Breaking News स्टारडम से पहले का स्ट्रगल, डांसर बनने की जर्नी और सुसाइड कंट्रोवर्सी, आ रही ‘मैडम सपना’
Breaking Newsमनोरंजनसिनेमा

स्टारडम से पहले का स्ट्रगल, डांसर बनने की जर्नी और सुसाइड कंट्रोवर्सी, आ रही ‘मैडम सपना’

Share
Share

नई दिल्ली। सेलेब्स की बायोपिक की लिस्ट में अब हरियाणा की मशहूर डांसर सपना चौधरी (Spna Choudhary) का नाम शामिल हो गया है। 4 सितंबर को सपना के जीवन पर बनने वाली फिल्म मैडम सपना (Madam Spna) का एलान मेकर्स की तरफ से कर दिया गया है। मूवी की अनाउंसमेंट के साथ ही इसका लेटेस्ट टीजर वीडियो भी सामने आया है।

जिसमें सपना के एक स्टेज डांसर से सफलता के मुकाम तक पहुंचने का संघर्ष दिखाया गया है। खास बात ये है कि इस मूवी का डायरेक्शन महेश भट्ट कर रहे हैं। आइए एक नजर मैडम सपना के लेटेस्ट टीजर पर डालते हैं।

सपना चौधरी की बायोपिक पर लगी मुहर

लंबे समय से ये सुर्खियां काफी तेज थी कि सपना चौधरी पर जल्द ही फिल्म बनने वाली है। बीते साल एक मीडिया इंटरव्यू के दौरान सपना ने खुद इस बात की पुष्टि की थी। अब ये फाइनल हो गया और साइनिंग सन स्टूडियो के बैनर तले बनने वाली मैडम सपना पर आधिकारिक मुहर लग गई है।

बुधवार को सपना चौधरी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैडल पर बायोपिक के ऑफिशियल टीजर को रिलीज किया है। इस टीजर में सपना के स्टेज डांसर बनने की मजबूरी की झलक देखने को मिलती है। टीजर में सपना ने बताया है कि 16 साल का ये सफर उनके लिए काफी कठिन रहा है।

उनके जीवन पर बनने वाली इस मूवी को लेकर अब सुर्खियां काफी तेज हैं और हर कोई सपना चौधरी की बायोपिक मैडम सपना की रिलीज का बेसब्री से इंतजार करने लगे हैं।

आर्थिक तंगी ने बनाया डांसर

See also  डांसर सपना चौधरी को मिली राहत, लखनऊ कोर्ट ने इस मामले में मंजूर की अंतरिम जमानत

मैडम सपना के टीजर में सपना चौधरी नैरेशन में ये बताती हुईं नजर आ रही हैं कि अपने घर की आर्थिक तंगी के कारण वह स्टेज डांसर बनने पर मजबूर हुई थीं। उनके पिता बीमार रहते थे और मां घर में काम किया करती थी। कर्ज का बोझ दिन पर दिन बढ़ रहा था। इसी वजह से सपना ने डांसर बनने का फैसला लिया था।

Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

शराब के शौकीनों को राहत देगी NDA सरकार, आंध्रप्रदेश में नई आबकारी नीति से घटेंगे दाम

लगातार बढ़ती कीमतों से परेशान रहने वाले शराब के शौकीनों के लिए...

Breaking Newsखेल

बांग्लादेश ने जीता टॉस, चेन्नई टेस्ट में इस प्लेइंग इलेवन के साथ उतरी टीम इंडिया

भारत और बांग्लादेश के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज शुरू हो...