Home Breaking News नेहा हीरेमथ हत्याकांडः कांग्रेसी पिता से मिलने पहुंचे जेपी नड्डा, कर दी सीबीआई जांच की मांग
Breaking Newsराष्ट्रीय

नेहा हीरेमथ हत्याकांडः कांग्रेसी पिता से मिलने पहुंचे जेपी नड्डा, कर दी सीबीआई जांच की मांग

Share
Share

हुबली। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने रविवार को 23 वर्षीय कॉलेज छात्रा नेहा हीरेमथ हत्या मामले में सीबीआई जांच की मांग की। उन्होंने नेहा हिरेमथ के घर का दौरा कर परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की। पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि मैं परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की और दुख की इस घड़ी में उनके साथ खड़ा होने के लिए यहां आया हूं।

सीबीआई जांच की मांग की

उन्होंने आगे कहा कि मैंने नेहा के पिता से जो सुना और उनकी मां ने जो बताया वह अंदर तक झकझोर कर देने वाला है। उन्होंने आगे कहा कि नेहा को न्याय मिले इसके लिए अगर मामले की जांच सीबीआई को सौंपने की जरूरत पड़ी तो भाजपा सहयोग करेगी। उन्होंने इस घटना की निंदा करते हुए मृतक के परिवार को न्याय दिलाने का आश्वासन दिया। भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि अगर राज्य पुलिस मामले की जांच करने में असमर्थ है तो वह राज्य सरकार से मामले को सीबीआई को सौंपने का अनुरोध करेंगे।

पूर्व सहपाठी ने की थी नेहा की हत्या

मालूम हो कि हुबली-धारवाड़ नगर निगम के कांग्रेस पार्षद निरंजन हिरेमथ की बेटी नेहा हिरेमथ की 18 अप्रैल को बीवीबी कॉलेज परिसर में उसके पूर्व सहपाठी फैयाज ने चाकू मारकर कथित तौर पर हत्या कर दी थी। घटना को लेकर व्यापक स्तर पर विरोध-प्रदर्शन देखने को मिला था।

भाजपा ने बताया है लव-जिहाद

मालूम हो कि भाजपा ने इस हत्या के मामले को लव जिहाद करार दिया है। हालांकि, कांग्रेस ने इन आरोप से इनकार किया है। भाजपा अध्यक्ष बीवाई विजयेंद्र ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया कि प्रथम दृष्टया यह लव जिहाद का मामला लगता है। इसलिए जांच में पड़ने के बजाय सीएम दोषियों को बचाने की कोशिश कर रहे हैं।

See also  अधिकारियों को धमकी देने पर BJP नेता संगीत सोम बोले- 'हां मैंने ही दी, पब्लिक के जूते से पिटवाऊंगा'

सीएम ने क्या कहा है?

मालूम हो कि कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया ने इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि जो भी हत्या हुई वह निजी कारणों से हुई है। कर्नाटक में कानून व्यवस्था की स्थिति बहुत अच्छी है, कानून व्यवस्था बनाए रखना हमारा कर्तव्य है और हम ऐसा कर रहे हैं। वहीं, भाजपा अध्यक्ष ने सीएम सिद्दरमैया और गृह मंत्री जी परमेश्वर के बयानों पर आपत्ति जताते हुए उन्होंने कहा कि यह जांच को प्रभावित और कमजोर करेगा।

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

नोएडा में पूरी पुलिस चौकी लाइन हाजिर, जानें किस चक्कर में नप गई ‘खाकी’?

ग्रेटर नोएडा। दनकौर क्षेत्र में खनन की सूचना पर पहुंची प्राधिकरण की टीम...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

कांगो में बड़ा हादसा, आग लगने के बाद पलटी नाव, 143 लोगों की मौत, दर्जनों लापता

किंशासा: अफ्रीकी देश डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कांगो में एक भयावह अग्निकांड में 143...