Home Breaking News अयोध्या में जज के परिवार पर हमला, जज की पत्नी और बच्चें को कार से कुचलने का हुई कोशिश
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

अयोध्या में जज के परिवार पर हमला, जज की पत्नी और बच्चें को कार से कुचलने का हुई कोशिश

Share
Share

अयोध्या। अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश अभिषेक कुमार बगाडिया की पत्नी और मासूम पुत्री को कुचलनेे का प्रयास किया गया। वारदात में जज की पत्नी एवं बच्ची बाल-बाल बच गए। वारदात को जमानत पर छूटे गैंगेस्टर के अभियुक्त मनुज मल्होत्रा और उसके एक अन्य साथी ने अंजाम दिया है। पुलिस ने मनुज मल्होत्रा को गिरफ्तार कर लिया है। वारदात में प्रयुक्त कार भी पुलिस ने कब्जे में ले ली है। गैंगेस्टर से संबंधित अभियुक्त का मुकदमा भी एडीजे अभिषेक कुमार बगाडिया के न्यायालय में विचाराधीन है।

घटना शनिवार को उस वक्त हुई जब जज की पत्नी अपनी पुत्री को लेने गद्दोपुर स्थित स्कूल गई थीं। जज के वाहन चालक सआदतगंज निवासी शक्ति सिंह ने हत्या के प्रयास सहित अन्य धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। घटना के वक्त आरोपी मनुज के साथ कार में एक और युवक भी मौजूद था, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है। शक्ति सिंह की ओर से दर्ज कराई गई प्राथमिकी में बताया गया है कि शनिवार को वह कार से जज की पुत्री को लेने स्कूल गया था। कार में जज की पत्नी भी मौजूद थीं। कार सवार आरोपियों ने कहाकि यह जज साहब की पत्नी हैं, जहां हमारा मुकदमा चल रहा है। इसके बाद जाने से मारने की धमकी देते हुए विपक्षी हमलावर हो गए। इसकेे बाद बच्ची को लेकर आ रहीं जज पत्नी को कार से कुचलने का प्रयास किया गया।

शक्ति सिंह ने इस प्रकरण से न्यायाधीश बगाडिया को अवगत कराया। उन्होंने पुलिस को सूचना दी। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने कार को कब्जे में ले लिया। कार के रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर छानबीन करने के बाद पुलिस ने जालपा नाला के निकट रहने वाले मनुज मल्होत्रा को गिरफ्तार किया। अभियुक्त मनुज वर्ष 2019 में हुए शहर के बहुचर्चित मनोज शुक्ल हत्याकांड में आरोपी है। एएसपी पलाश बंसल ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। अभियुक्त मनुज मल्होत्रा गैंगेस्टर के मामले में जेल जा चुका है, जो जमानत पर छूटा है।

See also  हरिद्वार डकैती मामले में 6 अन्य बदमाश गिरफ्तार, लूटी गई ज्वेलरी और नकदी बरामद
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...