Home Breaking News IAS रामविलास की न्यायिक हिरासत 19 जुलाई तक बढ़ी, आय से अधिक संपत्ति मामले में हुई थी गिरफ्तारी
Breaking Newsअपराधउत्तराखंडराज्‍य

IAS रामविलास की न्यायिक हिरासत 19 जुलाई तक बढ़ी, आय से अधिक संपत्ति मामले में हुई थी गिरफ्तारी

Share
Share

देहरादून: आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के मामले में गिरफ्तार सेवानिवृत्त आइएएस राम बिलास यादव की न्यायिक हिरासत 14 दिन और बढ़ा दी गई है। विजिलेंस की टीम ने कोर्ट में पेश कर रामबिलास के बाहर जाकर गवाहों पर दबाव बनाने और जांच को प्रभावित करने की आशंका जताते हुए हिरासत बढ़ाने की पैरवी की।

बुधवार को पूर्व आइएसएस रामबिलास को विजिलेंस कोर्ट में पेश किया गया। जिसमें टीम ने जांच में और समय लगने की बात कही गई।

कोर्ट के समक्ष विजिलेंस टीम ने रामबिलास को रिहा करने से जांच प्रभावित होने और गवाहों पर दबाव बनाए जाने की आशंका जताई। ऐसे में यादव को 14 दिन और न्यायिक हिरासत में रखे जाने की पैरवी की गई।

इस पर कोर्ट ने जांच टीम को हिरासत की अनुमति प्रदान कर दी। इससे पहले मंगलवार को विजिलेंस की टीम राम बिलास यादव को सुद्धोवाला जेल से बाहर लेकर आई थी और कोरोनेशन अस्पताल में उनका मेडिकल कराया था।

इसके बाद विजिलेंस मुख्यालय में दिनभर पूछताछ की गई। हालांकि, यादव की पत्नी और बच्चों नोटिस के बावजूद पूछताछ के लिए नहीं आए। ऐसे में पुलिस अधीक्षक धीरेंद्र गुंज्याल, विवेचक अनुषा बडोला सहित अन्य अधिकारियों ने पूछताछ जारी रखने के लिए हिरासत बढ़ाने की मांग की।

23 जून को किया गया था गिरफ्तार

उत्तराखंड शासन में अपर सचिव रहे राम बिलास यादव गत 30 जून को सेवानिवृत्त हुए थे, इससे पहले उनको निलंबित कर दिया गया था। उनके विरुद्ध आय से 522 प्रतिशत अधिक संपत्ति अर्जित करने को लेकर विजिलेंस जांच कर रही है।

See also  मुखर्जी नगर में एकतरफा प्यार में सनकी युवक ने युवती को मार दी गोली, स्‍पेशल स्‍टाफ ने ऐसे दबोचा

इसी 11 जून को विजिलेंस ने उत्तराखंड के साथ ही उत्तर प्रदेश में कई जगह छापेमारी कर राम बिलास की कई संपत्तियों से पर्दा उठाया था। इस मामले में राम बिलास जांच में सहयोग नहीं कर रहे थे।

ऐसे में हाई कोर्ट ने यादव को बयान दर्ज कराने के लिए विजिलेंस के समक्ष पेश होने का आदेश दिया। 23 जून 2022 को यादव विजिलेंस मुख्यालय पहुंचे, जहां कई घंटे की पूछताछ के बाद विजिलेंस ने देर रात उन्हें गिरफ्तार कर लिया।

नोटिस गलत जगह भेजने पर आपत्ति

राम बिलास यादव के अधिवक्ता अविनाश शर्मा ने विजिलेंस की कार्रवाई पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि राम बिलास यादव की पत्नी को बुलाने के लिए नोटिस उनके आइएएस कालोनी स्थित घर पर चस्पा किए जा रहे हैं, जबकि वह लखनऊ में रहती हैं।

उन्हें कैसे पता चलेगा कि उन्हें नोटिस जारी किए गए हैं। जो नोटिस उन्हें मिले हैं उन सभी का जवाब दे दिया गया है। जल्द ही वह अग्रिम जमानत के लिए याचिका दायर करेंगे।

Share
Related Articles
Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

कांगो में बड़ा हादसा, आग लगने के बाद पलटी नाव, 143 लोगों की मौत, दर्जनों लापता

किंशासा: अफ्रीकी देश डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कांगो में एक भयावह अग्निकांड में 143...

Breaking Newsउत्तरप्रदेशराज्‍य

सास-दामाद ने साथ रहने का किया फैसला, काउंसलिंग के बाद पति के साथ रहने से किया इनकार

अलीगढ़: बहुचर्चित सास-दामाद लव स्टोरी एक स्थाई मोड़ पर पहुंच गया है. मडराक...

Breaking Newsदिल्लीराज्‍य

बागपत के विपुल जैन हुए द ग्रेट इंड़ियन अवार्ड 2025 से पुरस्कृत

– एनडीआरएफ के डीजी सीनियर आईपीएस संजय कुमार ने किया बागपत के...

Breaking Newsउत्तराखंडराज्‍य

PMGSY के तहत सड़क निर्माण में अनियमितता की शिकायत पर एक्शन, मुख्य अभियंता पर गिरी गाज

मुख्य अभियंता पीएमजीएसवाई एसएन सिंह अल्मोड़ा को मूल विभाग सिंचाई विभाग देहरादून भेज...