Home Breaking News ग्रेटर नोएडा में मानसिक तनाव के चलते तीसरी मंजिल से छलांग लगा दी
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

ग्रेटर नोएडा में मानसिक तनाव के चलते तीसरी मंजिल से छलांग लगा दी

Share
Share

ग्रेटर नोएडा। गुडग़ांव की एक कंपनी में बिजनेस एनालिसिस (Business Analysis) का कार्य करने वाले युवक ने मानसिक तनाव के चलते तीसरी मंजिल से छलांग लगा दी। गंभीर स्थिति में परिजनों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसकी मौत हो गई। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि युवक की मां की कुछ समय पूर्व ही मौत हुई थी और उसके पिता भी कैंसर पीडि़त हैं।

मानसिक तनाव के चलते तीसरी मंजिल से लगाई छलांग

थाना बिसरख क्षेत्र के मां हाइट्स वृंदावन गार्डन कॉलोनी शाहबेरी में रहने वाले (37 वर्षीय) फरहाद हसन पुत्र मुराद हसन बीती रात तीसरी मंजिल से संदिग्ध परिस्थितियों में नीचे गिर गए गंभीर स्थिति में परिजन व पड़ोसी उन्हें उपचार के लिए वृंदावन अस्पताल लेकर पहुंचे जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक फरहाद हसन ने तीसरी मंजिल से छलांग लगाई थी।

थाना प्रभारी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि हसन गुडग़ांव में बिजनेस एनालिसिस (Business Analysis) का कार्य करता था। फरहाद की मां का कुछ समय पूर्व निधन हुआ था और उसके पिता कैंसर से पीडि़त है इस कारण वह पिछले काफी समय से डिप्रेशन में चल रहा था। उन्होंने आशंका व्यक्त की कि उसने डिप्रेशन के चलते ही आत्महत्या की है। वही सोसायटी के लोग फरहाद के इस कदम को लेकर अचंभे में है। पड़ोसियों का कहना है कि फरहाद काफी मिलनसार और खुश मिजाज व्यक्ति था लेकिन पिछले कुछ समय से वह मानसिक रूप से तनाव में था।

See also  सपा छोड़ अमित भाटी ने लिया बीजेपी की सदस्यता
Share
Related Articles
Breaking Newsराष्ट्रीय

त्राल के जंगलों में सेना का प्रहार, आतंकियों को घेरा, एक आतंकी ढेर, एनकाउंटर जारी

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों ने आतंकियों के खिलाफ अपनी कार्रवाई जारी रखी है....

Breaking Newsव्यापार

ट्रैवल बुकिंग कैंसिल, व्यापार को भी NO… PAK के दोस्त तुर्की-अजरबैजान को अब होगा तगड़ा नुकसान

ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान का साथ देना उसके दोस्त तुर्किए को अब...

Breaking Newsखेल

धर्मशाला मैच रद्द होने के बाद जेक फ्रेजर मैकगर्क सदमे में थे: कोच शैनन यंग

बुधवार को ऑस्ट्रेलिया के समयानुसार शाम 6 बजे के आसपास, जेक फ्रेजर-मैकगर्क...