Home Breaking News ज्योति मौर्य की तलाक अर्जी पर नहीं हुई सुनवाई, क्या पति आलोक से हो गई है सुलह?
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

ज्योति मौर्य की तलाक अर्जी पर नहीं हुई सुनवाई, क्या पति आलोक से हो गई है सुलह?

Share
Share

प्रयागराज. उत्तर प्रदेश की बहुचर्चित एसडीएम ज्योति मौर्य और उनके सफाई कर्मी पति आलोक कुमार मौर्य के बीच तलाक के मामले में बुधवार को भी कोई फैसला नहीं हो सका. पारिवारिक कोर्ट प्रयागराज में ज्योति मौर्य की ओर से दाखिल तलाक अर्जी पर आज सुनवाई नहीं हुई. आज की सुनवाई में ज्योति मौर्य और आलोक मौर्य दोनों अदालत में पेश नहीं हुए. दोनों के अधिवक्ताओं की ओर से हाजिरी माफी की अर्जी लगाई गई. इस मामले में कोर्ट ने अगली तारीख 18 जनवरी तय करते हुए सुनवाई टाल दी है.

बता दें कि यूपी की बहुचर्चित महिला पीसीएस अधिकारी ज्योति मौर्य ने पति आलोक कुमार मौर्य से अलग होने के लिए फैमिली कोर्ट में अर्जी दाखिल की है. पीसीएस अफसर बनने के बाद ज्योति मौर्य और आलोक मौर्य के बीच संबंधों में दरार आ गई थी. जिसके बाद ज्योति मौर्य की तरफ से घरेलू हिंसा और दहेज़ उत्पीड़न का भी मुकदमा प्रयागराज के धूमनगंज थाने में दर्ज कराया गया है. इस बीच पिछले दिनों दोनों के बीच का विवाद सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ. पति आलोक ने ज्योति मौर्य पर होमगार्ड कमांडेंट मनीष दुबे से संबंध होने और रिश्वत लेने का भी आरोप लगाया था. हालांकि, बाद में जांच कमेटी के सामने पति आलोक ने सभी आरोप वापस ले लिए थे.

जिसके बाद से कहा जा रहा है कि दोनों के बीच सुलह हो गई है. इसका आधार यह भी है कि पिछली दो सुनवाई से भी दोनों कोर्ट में हाजिर नहीं हो रहे हैं. एक बार फिर दोनों ने कोर्ट में हाजिरी माफ़ी की अर्जी लगाई, जिसके बाद सुनवाई टाल दी गई. कहा जा रहा है कि पति आलोक द्वारा शासन से भ्रष्टाचार की शिकायत वापस लेने के बाद दोनों में सुलह हो गई है. हालांकि अभी तक ज्योति मौर्य की तरफ से केस वापस नहीं लिया गया है.

See also  सपा नेता आजम खान को फिर मिली Y कैटेगरी की सुरक्षा, कल यूपी पुलिस ने हटाया था
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

पत्नी ने मेरठ के नीले ड्रम की याद दिला पति को दी हत्या की धमकी, FIR

वाराणसी। ‘साहब बचाइए, पत्नी मेरी नौकरी के लिए साले के साथ मिलकर हत्या...

Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

नोएडा अथॉरिटी के पूर्व CEO संजीव सरन को भूमि घोटाले में ED का नोटिस

नोएडा: बिल्डर्स को फायदा पहुंचाने के लिए करोड़ों रुपये की जमीन देने के...