Home Breaking News हाथ में कलावा, मंदिर में भरी मांग… फिर गर्भपात के बाद धर्म परिवर्तन का दबाव
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेश

हाथ में कलावा, मंदिर में भरी मांग… फिर गर्भपात के बाद धर्म परिवर्तन का दबाव

Share
Share

उत्तर प्रदेश के बरेली से लव जेहाद का एक मामला सामने आया है. यहां मोहम्मद आलिम नाम के एक युवक ने आनंद बनकर एक हिंदू छात्रा को अपने प्रेम जाल में फंसाया. आरोपी हाथ में कलावा बांध और गले में रुद्राक्ष पहन कोचिंग जाता था. इसी कोचिंग में पीड़िता भी पड़ने आती थी. आरोपी ने पहले युवती से दोस्ती की फिर प्यार का नाटक कर उस के साथ शादी के नाम पर शारीरिक संबंध बनाए. युवती का जबरन गर्भपात भी कराया. और जब युवती को सच्चाई पता चली तो आरोपी उस पर धर्मपरिवर्तन कर निकाह करने का दबाव बनाने लगा.

जिसके बाद युवती अपनी फरियाद लेकर देवरनिया थाना पुलिस के पास पहुंची. देवरनिया थाना पुलिस ने युवती की शिकायत पर मामला दर्ज कर आरोपी मोहम्मद आलिम को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस आलिम के साथ ही उसके परिवार पर भी शिकंजा कसने की तैयारी में है, क्योंकि इस पूरे षडयंत्र में लगातार उसके परिवार के लोग उसका साथ दे रहे थे.

Dehradun: सिरफिरे ने किया कैबिनेट मंत्री को पकड़ने का प्रयास, लोगों ने खूब धुना; वायरल वीडियो देखें…

मांग में सिंदूर भर कहा जल्द करेंगे शादी

पीड़िता बरेली के देवरनियां कस्बे की रहने वाली है. युवती ने बताया कि वो एक कोचिंग सेंटर पढ़ने जाती थी. वहीं पर ही मोहम्मद आलिम भी आता था, लेकिन उसने अपना नाम आनंद बताया हुआ था, वह हाथ में कलावा बांधकर कोचिंग में आता था. युवक ने खुद को हिंदू बताया था. कोचिंग जाने के दौरान युवक और युवती की दोस्ती हो गई. दोस्ती प्यार में बदल गई. जिसके बाद युवक ने युवती को शादी का भरोसा जताया और एक दिन मंदिर में ले जाकर युवती की मांग में सिंदूर भर दिया और कहा कि हम दोनों जल्द ही शादी करेंगे.

See also  ‘मेरा पापा को जिंदा छोड़ दो’… हाथ-पैर जोड़ा, गिड़गिड़ाई; फिर भी पड़ोसी ने बेटियों के सामने चाकू से गोदा

जिसके बाद युवक ने युवती के साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाए. उसके बाद आरोपी फोटो और वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उसे आए दिन होटल में लेकर जाने लगा. जहां वो उसके साथ जबरन दुष्कर्म करता.

घर जाकर खुली पोल

युवक एक दिन युवती को अपने घर लेकर गया जहां जाकर उसे पता चला कि युवक मुस्लिम है. उसका नाम आनंद नहीं मोहम्मद तालिम है. पीड़िता ने अपनी शिकायत में कहा कि मैं गर्भवती हो गई थी, तो आरोपी ने गर्भपात करवा दिया. इतना ही नहीं सम्बंध बनाने का विरोध करने पर युवक मुझे धमकी देता और मेरे साथ जबरन रेप करता था. वहीं युवती ने कहा कि उसके परिवार में उसके पिता, मां, बहन और अन्य लोगों ने उससे कहा था कि पहले इसका गर्भपात करा, फिर इससे निकाह करना.

Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

क्या है ‘एक राज्य, एक RRB’ योजना? एक मई से बनने जा रही हकीकत; बैंकों पर क्या होगा असर

हैदराबाद: भारत सरकार की ‘एक राज्य-एक क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक’ योजना 1 मई, 2025...

Breaking Newsखेल

PSL के खाली स्टेडियम में भी IPL की ही धूम, फैन ने ऐसे उठाया मैच का मजा

इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल का खुमार सब पर चढ़ा है. पूरी...