ग्रेटर नोएडा। उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा के थाना सूरजपुर में एक महिला ने अपने चचिया ससुर व दो देवरों के खिलाफ गाली-गलौज व मारपीट करने के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया है। हैरानी की बात यह है कि पुलिस ने करीब 5 माह बाद मारपीट के इस मुकदमे को दर्ज किया है।
मूल रूप से अलीगढ़ की रहने वाली रुखसार हाल में गांव जलपुरा में रह रही है। रुखसार विगत 17 अगस्त 2024 को ग्रेटर नोएडा के सेक्टर ओमिक्रोन-3 में रहने वाले अपने चचिया ससुर फरियाद के यहां मिलने के लिए गई थी। इस दौरान फरियाद व उसके बेटों ने उसके साथ गाली गलौज शुरू कर दी। रुखसार का आरोप है कि जब उसने इस बात का विरोध किया तो उसके चचिया ससुर फरियाद व उनके बेटे इरशाद तथा शहजाद ने उसके साथ मारपीट की।
शोर-शराबा सुनकर आए आसपास के लोगों ने किसी तरह उसे आरोपियों के चंगुल से बचाया। इसके बाद आरोपी ने उसे जान से मारने की धमकी देते हुए घर से भगा दिया। उसने इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी थी लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। घटना के करीब 5 माह बाद पुलिस ने अब आरोपियों के खिलाफ गाली-गलौज, मारपीट व जान से मारने की धमकी देने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया है।